×

Redmi 13 4G Price: शानदार कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च होगा ये फोन, डीटेल्स लीक

Redmi 13 4G Price in India: रेडमी का ये फोन लॉन्च होने से पहले ही ट्रेंड में है। जिसका सबसे बड़ा कारण है इस फोन का फीचर्स।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 29 May 2024 4:46 PM IST
Redmi 13 4G
X

Redmi 13 4G 

Redmi 13 4G Price: भारत में Redmi का डिमांड काफी हाई है। यूजर्स भी इस ब्रांड के फोन को काफी पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी रेडमी के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi 13 4G को जल्द लॉन्च करने जा रही है। लेकिन इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही इसका डीटेल्स लीक हो गया था। जिसके बाद ये उम्मीद की जा रही है कि, इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही इस फोन का डिटेल्स लीक हो गया है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि, ये फोन तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होने की तैयारी में है।

दरअसल पिछले कुछ महीनों से रेडमी 13 4G की लॉन्च को लेकर तेज चर्चे हो रहे हैं। कंपनी Redmi 12 की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज करने के बाद अब Redmi 13 4G को लॉन्च करना चाहती है। इस फोन में यूजर्स को 108MP कैमरा सेंसर मिलने के साथ ये इसमें 2024 के लिए मीडियाटेक के नए लॉन्च किए गए Helio G91 का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा भी इस फोन में कई तगड़े फीचर्स हैं। तो आइए जानते हैं, Redmi 13 4G का डिजाइन, कीमत, स्पेसिफिकेशन और अन्य फीचर्स के बारे में विस्तार से:

Redmi 13 4G के फीचर्स और लॉन्च डेट (Redmi 13 4G Features And Launch Date):

Redmi 13 4G के फीचर्स और लॉन्च डेट (Redmi 13 4G Features And Launch Date) की बात करें तो इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। Redmi 13 डिजाइन की बात करें तो इस फोन की डिजाइन कमाल की है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi 13 की डिजाइन Redmi 12 के समान हो सकती है। इतना ही नहीं ये दोनों ही फोन काफी हद तक एक जैसे दिखने वाले हैं। लीक के मुताबिक, Redmi 13 फोन Helio G88 पर रन करने वाला है, जिसका कोडनेम MT6768 है। हालांकि, इस फोन में 2024 के लिए मीडियाटेक के नए लॉन्च किए गए Helio G91 का इस्तेमाल होने वाले है। जानकारी के लिए बता दें कि, Helio G91 और Helio G88, दोनों ही चिप एक जैसे ही हैं। Redmi 13 का परफॉर्मेंस Redmi 12 के समान ही होने वाला है।


हालांकि, Redmi 13 4G में Redmi 12 की तुलना में ज्यादा बेहतर डिस्प्ले, कैमरा और फास्ट चार्जिंग है। वहीं लीक रिपोर्ट्स की मानें तो, इसके कैमरे भी कमाल के होंगे।

Redmi 13 4G के कैमरे (Redmi 13 4G Camera) की बात करें तो, स्मार्टफोन Redmi 12 के 50MP कैमरे की तुलना में ये नए 108MP कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च होने वाला है। ये कैमरा सेंसर खूबसूरत तस्वीरें कैप्चर करने में बहुत ज्यादा मदद करने वाला है। हालांकि, रात के समय या अंधेरे में फोटो क्वालिटी थोड़ी डाउन भी हो सकती है।

Redmi 13 4G की कीमत (Redmi 13 4G Price):

Redmi 13 4G की कीमत की बात करें तो Redmi 13 4G के दो वेरिएंट में आने की उम्मीद है। कंपनी इस इस फोन को 6GB रैम / 128GB स्टोरेज और 8GB रैम / 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जिसके अनुसार इसके बेस वेरिएंट की कीमत €199 (17,977 रुपए) होने वाली है, जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन Redmi 13 मॉडल की कीमत €229 ( 20,687 रुपए) हो सकती है।


Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story