TRENDING TAGS :
Redmi 13 4G Price: दमदार कैमरा फीचर्स के साथ होगा लॉन्च, डीटेल्स लीक
Redmi 13 4G: रिडमी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर चर्चे में हैं। कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi 13 4G को लॉन्च करेगी।
Redmi 13 4G: अगर आप रेडमी के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi 13 4G को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही इस फोन का डिटेल्स लीक हो गया है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि, ये फोन तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होने की तैयारी में है।
दरअसल पिछले कुछ महीनों से रेडमी 13 4G की लॉन्च को लेकर काफी चर्चा हो रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, कंपनी Redmi 12 की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज करने के बाद अब Redmi 13 4G को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में 108MP कैमरा सेंसर मिलने वाला है। इस फोन में 2024 के लिए मीडियाटेक के नए लॉन्च किए गए Helio G91 का इस्तेमाल होगा।
इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़े लीक भी सामने आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि, Redmi 13 4G का डिजाइन, कीमत और स्पेसिफिकेशन के साथ अन्य फीचर्स के बारे में विस्तार से:
Redmi 13 4G के फीचर्स और लॉन्च डेट (Redmi 13 4G Features And Launch Date):
Redmi 13 4G के फीचर्स और लॉन्च डेट (Redmi 13 4G Features And Launch Date) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। Redmi 13 डिजाइन की बात करें तो इस फोन की डिजाइन जबरदस्त होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi 13 की डिजाइन Redmi 12 के समान हो होने वाली है। इतना ही नहीं ये दोनों ही डिवाइस काफी हद तक एक समान नजर आने वाले हैं। लीक के मुताबिक, Redmi 13 को Helio G88 पर रन करने वाला है, जिसका कोडनेम MT6768 है। हालांकि, ये उम्मीद ये भी की जा रही है कि, इस फोन में 2024 के लिए मीडियाटेक के नए लॉन्च किए गए Helio G91 का इस्तेमाल हो सकता है। Helio G91 और Helio G88, दोनों ही चिप लगभग एक जैसे ही हैं। Redmi 13 का परफॉर्मेंस Redmi 12 के समान ही होगा।
Redmi 13 4G में Redmi 12 की तुलना में थोड़ा और ज्यादा बेहतर डिस्प्ले, कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। वहीं लीक रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि, कैमरे भी कमाल का होगा।
Redmi 13 4G के कैमरे (Redmi 13 4G Camera) की बात करें तो, स्मार्टफोन Redmi 12 के 50MP कैमरे की तुलना में एक नए 108MP कैमरा सेंसर के साथ आने वाला है। ये कैमरा सेंसर खूबसूरत तस्वीरें कैप्चर करने में काफी मदद करने वाला है। लेकिन रात के समय या अंधेरे में फोटो क्वालिटी थोड़ी डाउन हो सकती है। इस फोन में और भी कई अन्य स्पेसिफिकेशन मौजूद होने वाले हैं।
Redmi 13 4G के दो वेरिएंट में आने की उम्मीद जताई जा रही है। इस फोन में 6GB रैम / 128GB स्टोरेज और 8GB रैम / 256GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल हो सकता है। जिसके अनुसार इसके बेस वेरिएंट की कीमत €199 (करीब 17,977 रुपए) होने की उम्मीद है, जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन Redmi 13 मॉडल की कीमत €229 (करीब 20,687 रुपए) हो सकती है।