TRENDING TAGS :
Redmi 14C: कई धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगा ये दमदार फोन, जानें कीमत
Redmi 14C Price: रेडमी अपने तगड़े फीचर्स वाले अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi 14C को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। ये फोन IMEI डाटाबेस पर 2409BRN2CL मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुआ था।
Redmi 14C Price: रेडमी अपने तगड़े फीचर्स वाले अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi 14C को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। ये फोन हाल ही में IMEI डाटाबेस पर 2409BRN2CL मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुआ था। अब इस फोन को ऑफिशियली Redmi 14C के तौर पर लिस्ट किया गया है। Redmi 14C के लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Redmi के इस फोन में "C3N" और "C3NL" इंटरनल मॉडल नंबर हैं। दरअसल रेडमी का ये पहला डिवाइस है जो मीडियाटेक हैलो जी81 प्रोसेसर से लैस होगा।
बता दें कि, इस सीरीज के फोन Redmi 13C को ब्रांड ने Helio G85 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था। ऐसे में उम्मीद है कि शाओमी का अपकमिंग फोन Redmi 14C परफॉर्मेंस के मामले में काफी हद तक Redmi 13C के जैसा ही हो सकता है। Redmi 14C को IMEI डेटाबेस में मॉडल नंबर 2409BRN2CL के साथ स्पॉट किया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं Redmi 14C के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
Redmi 14C के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Redmi 14C Features, Price And Launch Date):
Redmi 14C के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Redmi 14C Features, Price And Launch Date) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Redmi 14C फोन Android 14-आधारित HyperOS 1.0 के साथ आएगा।
रैम और स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। ये फोन पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज होगा। वही, इस फोन का दूसरा वेरिएंट 6GB रेम प्लस 128 जीबी स्टोरेज होगा और तीसरा वेरिएंट 8GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ होगा। बैटरी की बात करें तो इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6000 Mah की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।
ये फोन 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आ सकती है जो 90HZ रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली है। प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में गोरिल्ला ग्लास मिलता है। इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप के साथ इस फोन का मेंन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है।
Redmi 14C 5G की कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत भारत में 10,999 रुपए से शुरू हो सकती है। हालांकि, Redmi 14C के लॉन्च डेट की बात करें तो इस फोन के लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।