×

Redmi A1+ Price In India: किफायती कीमत पर रेडमी ने लॉन्च किया धाकड़ 5G स्मार्टफोन, जानें सभी फीचर्स

Redmi A1 Plus Details: Redmi A1+ को शुक्रवार को Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi द्वारा नवीनतम फोन के रूप में भारत में लॉन्च किया गया। इसमें दो रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आता है जिसमें अधिकतम 32GB इनबिल्ट स्टोरेज है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 15 Oct 2022 7:47 AM IST (Updated on: 15 Oct 2022 7:47 AM IST)
Redmi A1+
X

Redmi A1+ (Image Credit : Social Media)

Redmi A1 Plus Price And Specifications : दिग्गज चीनी टेक कम्पनी Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi द्वारा नवीनतम किफायती मॉडल के रूप में Redmi A1+ को शुक्रवार को भारत में लॉन्च किया गया। Redmi A1+ दो रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आता है जिसमें अधिकतम 32GB इनबिल्ट स्टोरेज है और यह MediaTek Helio A22 SoC से लैस है। Redmi A1+ को लेदर टेक्सचर फिनिश के साथ तीन अलग-अलग रंग विकल्पों में पेश किया गया है और यह नया 5G फोन वाटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। नवीनतम डिवाइस में पीछे की तरफ एआई-समर्थित 8-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है। हैंडसेट देश में फ्लिपकार्ट, Mi.com, Mi होम स्टोर्स और Xiaomi के रिटेल पार्टनर्स के माध्यम से 17 अक्टूबर से दोपहर 12 बजे IST से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Redmi A1+ Specifications

Redmi A1 Plus काफी आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ लांच किया गया है। इसका माप 76.75x 164.9x 9.09 मिमी और वजन 192 ग्राम है। नया Redmi फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 SoC द्वारा संचालित है, जो 3GB तक LPDDR4X रैम और IMG PowerVR GPU के साथ है और यह डुअल-सिम (नैनो) Redmi A1+ Android 12 पर चलता है। इस प्रोसेसर के साथ आप नवीनतम 5G हैंडसेट पर काफी तेजी से मल्टीटास्किंग कर सकेंगे और हैवी एप्स को रन कराने में भी आपको कोई दिक्कत नहीं महसूस होगी। इसमें 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.52-इंच HD+ (1,600x700 पिक्सल) डिस्प्ले, 400 निट्स पीक ब्राइटनेस और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। डिस्प्ले सेटअप के साथ आप गेम खेलने तथा फिल्म देखने के दौरान एक बेहतरीन ग्राफिक एक्सपीरियंस पाते हैं। साथ ही तेज धूप या तेज प्रकाश में आपको स्मार्टफोन की स्क्रीन देखने में भी कोई दिक्कत नहीं महसूस होती है। बता दें डिस्प्ले में NTSC कलर सरगम ​​​​का 70 प्रतिशत कवरेज है और इसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है।

Redmi A1+ में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस बैटरी सेटअप के साथ आप काफी लंबे वक्त तक हैंडसेट का उपयोग गेम खेलने, फिल्म देखने, कॉल करने समेत कई अन्य कार्यों के लिए कर सकते हैं। साथ ही बैटरी डिस्चार्ज होने पर आप इसे बड़े ही कम वक्त में शून्य से 100% तक चार्ज कर सकते हैं। बैटरी का 30 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम और 30 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक समय देने का दावा किया गया है। बता दें Redmi A1+ 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज प्रदान करता है और एक समर्पित स्लॉट के माध्यम से माइक्रोएसडी कार्ड (512MB तक) का उपयोग करके विस्तार का समर्थन करता है। Redmi A1 की तरह, नया Redmi A1+ भी 20 से अधिक भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है साथ ही फोन में एक्सेलेरोमीटर है और पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Redmi A1+ के कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5, GPS/ A-GPS, Glonass, Beidou और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, फोन में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए, Redmi A1+ में एआई-समर्थित दोहरी रियर कैमरा इकाई है जिसमें 8-मेगापिक्सेल प्राथमिक सेंसर शामिल है।

Redmi A1+ Price

Redmi A1+ हैंडसेट देश में फ्लिपकार्ट, Mi.com, Mi होम स्टोर्स और Xiaomi के रिटेल पार्टनर्स के माध्यम से 17 अक्टूबर से बिक्री पर जाएगा। कंपनी ने इसे इसे ब्लैक, लाइट ब्लू और लाइट ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 6,999 रुपये कीमत तय की गई गई। वहीं फोन के 3GB + 32GB संस्करण की कीमत 7,999 रुपये है। गौरतलब है कि Xiaomi ने भारत में Redmi A1 का अनावरण किया था जिसका 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 6,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story