×

Redmi K50 Launch: K-Series के दो फोन को भारत में लांच करेगा रेडमी, जानिए कीमत और फीचर्स

Redmi K50 Launch: रेडमी भारत में जल्द ही K-सीरीज के अपने दो स्मार्टफोन Redmi K50 और Redmi K50 Pro को भारत में लांच कर सकता है। बता दें यह फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 5 July 2022 11:05 AM GMT
Redmi K50
X

Redmi K50 (Image Credit : Social Media)

Redmi K50 Price in India: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi जल्द ही भारत में अपना एक Redmi K सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Redmi K सीरीज से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया। जिसके बाद से ही यह अनुमान लगाया जा रहा कि कंपनी जल्द ही भारत में Redmi K सीरीज का एक और स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। बता दें मार्च महीने से ही Redmi ने भारत में K सीरीज का कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। इस कारण से यह संभावना और बढ़ती जा रही कि आने वाले महीने में Redmi K50 फोन को लॉन्च कर सकती है।

Redmi K50 और Redmi K50 Pro का स्पेसिफिकेशन

Redmi K50 Specification की बात करें तो ये फ़ोन मीडियाटेक चिपसेट 8100 SoC डाइमेंशन के साथ आता है। फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED QHD + डिस्प्ले मिलता है। 201 ग्राम भारी इस फोन का डायमेंशन 163.1 x 76.2 x 8.5 mm है। Redmi K50 Camera की बात करें तो इस फोन में आपको सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा मिलता है जो 1080 पिक्सेल और 30 से 120fps तक की शानदार वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। वहीं बैक में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP का मेन कैमरा, अल्ट्रा वाइड कैमरा 8MP का तथा 2MP कैमरा माइक्रो के रूप में मिलता है। K50 में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी शामिल है।

Redmi K50 Pro Specification की बात करें तो ये फ़ोन मीडियाटेक चिपसेट 9000 SoC डाइमेंशन के साथ आता है। इस फ़ोन में भी आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED QHD + डिस्प्ले मिलता है जो 1200 निट्स तक का ब्राइटनेस देता है। स्क्रीन 1440×3261 के रेजुलेशन को सपोर्ट करने के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के सुरक्षा के साथ आता है। प्रो मॉडल में बॉक्स में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। Redmi K50 Pro Camera की बात करें तो इस फोन में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है फोन में 108MP का मेन कैमरा, वाइड एंगल के लिए 8MP का कैमरा तथा 2MP का माइक्रो कैमरा मिलता है। सेंट कैमरे की बात करें तो इस फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जो 1080 पिक्सेल तक का वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

Redmi K30 Pro के बाद नहीं लांच हुआ K-सीरीज का फोन

Redmi ने मार्च 2022 में Redmi K20 और K20 Pro को भारत में लॉन्च किया था उसके बाद से ही Redmi ने भारत में K सीरीज का कोई नया फोन नहीं लॉन्च किया है। बता दें चीन में रेडमी ने Redmi K50 Pro तथा Redmi K50 को पहले ही लांच कर दिया है। जिसके बाद से ही यह संभावना जताई जा रही कि अब लंबे वक्त बाद रेडमी भारत में एक बार फिर K-सीरीज का नया फोन लांच करेगी।

Redmi K50 और Redmi K50 Pro चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है लॉन्चिंग के वक्त चीन में K50 की शुरुआती कीमत 2,399 युआन (लगभग 28,000 रुपये) थी। वहीं, Redmi K50 Pro की शुरुआती कीमत 2,999 युआन (लगभग 35,000 रुपये) है। बता दें भारत में इन दोनों फोन के लॉन्चिंग तथा कीमत को लेकर रेडमी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा कि इन दोनों ही फोन की कीमत भारत में भी 30,000 रुपए से कम ही होगी।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story