×

Redmi K80: कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत और Review

Redmi K80 Price: Redmi ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Redmi K80 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Redmi K80 और Redmi K80 Pro को मार्केट में उतारा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 28 Nov 2024 11:00 AM IST
Redmi Smartphone, Redmi K80 Price,  Redmi K80 Pro Price, Tech News, Technology
X

Redmi Smartphone, Redmi K80 Price, Redmi K80 Pro Price, Tech News, Technology 

Redmi K80 Price: Redmi ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Redmi K80 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Redmi K80 और Redmi K80 Pro को मार्केट में उतारा है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Redmi K80 और Redmi K80 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Redmi K80 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Redmi K80 Features, Specifications, Price And Review):

Redmi K80 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Redmi K80 Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो इन फोन के फीचर्स अच्छे हैं। डिस्प्ले के लिए Redmi K80 में 6.67-इंच की 2के स्क्रीन, पंच-होल स्टाइल वाली ultra-narrow edge डिस्प्ले मिलती है जो OLED पैनल पर बनी है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, 2560Hz इंस्टेंट टच सेंपलिंग रेट और 3200nits पिक ब्राइटनेस, 3D Ultrasonic इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

Redmi K80 एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो HyperOS 2 के साथ मिलकर काम करता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नेपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है जो 2.27GHz से लेकर 3.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

Redmi K80 को कंपनी द्वारा चीन में 12जीबी रैम और 16जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल को 256जीबी, 512जीबी और 1टीबी स्टोरेज पर बेचा जा सकता है। ये रेडमी फोन LPDDR5x RAM + UFS 4.0 Storage तकनीक पर चलता है।

Redmi K80 फोन को कंपनी द्वारा डुअल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया गया है। इस फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्लस Light Fusion 800 OIS सेंसर, 8MP 120° ultra-wide एंगल लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट मिलता है।

Redmi K80 स्मार्टफोन को 6,550mah बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है।

Redmi K80 प्राइस की बात करें तो इसके 12GB RAM + 256GB Storage की कीमत 29,170 रुपए, 12GB RAM + 512GB Storage की कीमत 2899 33,840 रुपए, 16GB RAM + 256GB Storage की कीमत 31,500 रुपए, 16GB RAM + 512GB Storage की कीमत 37,340 और 16GB RAM + 1TB Storage की कीमत 42,000 रुपए है। ये फोन कुल पांच मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। ये फोन चीन में Snow Rock White, Mountain Green, Mysterious Night Black और Twilight Moon Blue कलर में लॉन्च हुआ है


Redmi K80 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Redmi K80 Pro Features, Specifications, Price And Review):

Redmi K80 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Redmi K80 Pro Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो बेहतर है। Redmi K80 Pro प्राइस की बात करें तो इस फोन के 12GB RAM + 256GB Storage की कीमत 43,190 रुपए, 12GB RAM + 512GB Storage की कीमत 46,690 रुपए, 16GB RAM + 512GB Storage की कीमत 50,190 रुपए, 16GB RAM + 1TB Storage 56,000 रुपए है। इस फोन को चार स्टोरेज वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। ये फोन चीन में Snow Rock White, Mountain Green और Midnight Black कलर में उपलब्ध है।

Redmi K80 Pro में 6.67-इंच की 2के स्क्रीन, पंच-होल स्टाइल वाली ultra-narrow edge डिस्प्ले, OLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2560Hz इंस्टेंट टच सेंपलिंग रेट और 3200nits पिक ब्राइटनेस फीचर्स मिलते हैं। इस मोबाइल में 3D Ultrasonic इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Wet Hand Touch Glass cover मिलता है।

Redmi K80 Pro स्मार्टफोन को क्वालकॉम के सबसे नए और पावरफुल स्नेपड्रैगन 8 एलिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। ये 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स और Orion CPU आर्किटेक्चर पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं इस फोन में D1 gaming chip के साथ dual-loop 3D ice cooling और Rage Engine 4.0 तकनीक दी गई है। ये फोन एंडरॉयड 15 आधारित HyperOS 2 पर चलता है।

Redmi K80 Pro में 12जीबी रैम और 16जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 256जीबी, 512जीबी और 1टीबी स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध है।

Redmi K80 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन, OIS Light Fusion 800 सेंसर के साथ 50MP 2.5x floating telephoto S5KJN5 लेंस और 32MP 120° ultra-wide एंगल लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट मिलता है।

Redmi K80 Pro स्मार्टफोन में 6,000mah लिथियम-आयन पॉलिमर बैटरी के अलावा 120W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। ये फोन 28 मिनट में ही 100 प्रतिशत फुल चार्ज होता है। इस स्मार्टफोन में 50w वायरलेस चार्जिंग तकनीक मिलती है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story