Xiaomi का सबसे पसंदीदा फोन, बिक्री के तोड़े रिकार्ड, जानें खास फीचर्स

कंपनी ने दावा किया है कि हाल ही में लॉन्च किए गए रेडमी नोट 10 ने दो हफ्ते में 500 करोड़ रुपये की सेल पूरी की है

Apoorva chandel
Published on: 3 April 2021 7:36 AM GMT
Xiaomi का सबसे पसंदीदा फोन, बिक्री के तोड़े रिकार्ड, जानें खास फीचर्स
X

शियोमी (फोटो-सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शियोमी (Xiaomi) के स्मार्टफोन्स की लोकप्रियता लोगों में तेजी से बढ़ रही हैं। वहीं कंपनी ने दावा किया है कि हाल ही में लॉन्च किए गए रेडमी नोट 10 ने दो हफ्ते में 500 करोड़ रुपये की सेल पूरी की है। कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को मार्च में लॉन्च किया।

लोगों की पहली पसंद 'रेडमी नोट 10'

बेहतरीन और लेटेस्ट स्मार्टफोन के मामले में रेडमी नोट 10 ने लोगों को दिल जीत लिया है जिसमें रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स और रेडमी नोट 10 प्रो शामिल है। इन फोन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि उसकी लेटेस्ट सीरीज़ रेडमी नोट 10 ने सिर्फ दो ही हफ्ते में 500 करोड़ रुपये की सेल पूरी की है। बता दें कि रेडमी नोट 10 में रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स और रेडमी नोट 10 प्रो शामिल है जो मार्च में लॉन्च किए गए। और इन स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये से 21,999 रुपये के बीच रखी गई है

इतनी हैं कीमत

शियोमी के Redmi Note 10 सीरीज़ के तीनों मॉडल में सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। और इन सभी में 33W के फास्ट चार्जर उपलब्ध हैं।

Redmi Note 10 के फोन की कीमत की बात करें तो Redmi Note 10 Pro Max की कीमत 18,999 रुपये है जो 6GB RAM + 64GB स्टोरेज हैं वहीं 6GB RAM + 128GB की कीमत 19,999 रुपये और 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है।

Apoorva chandel

Apoorva chandel

Next Story