×

Redmi Note 13 5G Price: मिल रहा बंपर छूट, फटाफट करें ऑर्डर

Redmi Note 13 5G: Xiaomi की साइट पर Xiaomi summer sale लाइव शुरू हो गई है। Redmi Note 13 5G को कम कीमत कर खरीद सकते हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 10 May 2024 3:00 PM IST (Updated on: 10 May 2024 3:00 PM IST)
Redmi Note 13 5G Price: मिल रहा बंपर छूट, फटाफट करें ऑर्डर
X

Redmi Note 13 5G: अगर आप Xiaomi का फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। कंपनी अपने तगड़े फीचर्स वाले फोन पर बंपर छूट दे रही है। जिसका फायदा उठाकर आप Redmi Note 13 5G को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। इस फोन के फीचर्स भी जबरदस्त हैं।

दरअसल Xiaomi की साइट पर Xiaomi summer sale लाइव शुरू हो गई है। ऐसे में अगर आप भी रेडमी का कोई नया फोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए ये अच्छा मौका है। आप Redmi Note 13 5G को कम कीमत कर खरीद सकते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Redmi Note 13 5G के फीचर्स और कीमत के साथ छूट के बारे में:

Redmi Note 13 5G के फीचर्स (Redmi Note 13 5G Features):

वहीं अगर Redmi Note 13 5G के फीचर्स की बात करें तो ये फोन MIUI 14 और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस फोन को कंपनी ने यूजर्स के लिए 3 कलर ऑप्शन: ऑर्टिक व्हाइट, प्रिज्म गोल्ड, और स्टेल्थ ब्लैक में उतारा है।

Redmi Note 13 5G के कैमरे (Redmi Note 13 5G Camera) की बात करें तो इस फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा के साथ 3X In-Sensor Zoom, 6P Lens, 8MP Ultra-Wide Camera, और 2MP Macro Camera फीचर्स मिलेगा। साथ ही इस फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।


Redmi Note 13 5G के बैटरी (Redmi Note 13 5G Battery) की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की Li Polymer पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 33W Max charging support करती हैं। Redmi Note 13 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये 5जी फोन 3 स्टोरेज वेरिएंट के साथ 12GB+256GB, 8GB+256GB, और 6GB+128GB आता है। इस फोन में 6080 MediaTek Dimensity चिपसेट दी गई है। इतना ही नहीं ये फोन ड्अुल सिम को सपोर्ट करता है। इस फोन में 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट और 1000nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके अलावा भी इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं।

Redmi Note 13 5G की कीमत, डिस्काउंट और ऑफर (Redmi Note 13 5G Price, Discount And Offer):

Redmi Note 13 5G की कीमत और छूट (Redmi Note 13 5G Price, Discount And Offers) की बात करें तो इस फोन की कीमत 20,999 रुपए से घटकर महज 16,999 रुपए रह गई है। इसके अलावा इस फोन को कुछ चुनिंदा कार्ड से खरीदने पर 1500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। बता दें कि, इन डिस्कांउट ऑफर के बाद आप इस फोन को सीधे 5,500 रुपए की छूट के साथ खरीद सकते है। ये कीमत 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story