×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Redmi Note 14 Pro+ 5G: दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगा ये फोन

Redmi Note 14 Pro+ 5G Price: रेडमी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi Note 14 Pro+ 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 27 Nov 2024 10:09 AM IST
Redmi Note 14 Pro+ 5G Price, Redmi Note 14 Pro+ 5G Features, Redmi Note 14 Pro+ 5G Price in India, Redmi Note 14 Pro+ 5G Review, Redmi Note 14 Pro+ 5G Specs, Tech News, Technology
X

Redmi Note 14 Pro+ 5G Price, Redmi Note 14 Pro+ 5G Features, Redmi Note 14 Pro+ 5G Price in India, Redmi Note 14 Pro+ 5G Review, Redmi Note 14 Pro+ 5G Specs, Tech News, Technology 

Redmi Note 14 Pro+ 5G Price: रेडमी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi Note 14 Pro+ 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। Redmi Note 14 सीरीज के तहत कंपनी Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ 5G को लॉन्च करेगी। ये फोन भारत में 9 दिसंबर को आएंगे। इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही इसके डीटेल्स और फीचर्स लीक हो गए हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Redmi Note 14 Pro+ 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Redmi Note 14 Pro+ 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Redmi Note 14 Pro+ 5G Features, Specifications, Price And Launch Date):

Redmi Note 14 Pro+ 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Redmi Note 14 Pro+ 5G Features, Specifications, Price And Launch Date) की बात करें तो इस फोन के फीचर्स तगड़े होंगे। Redmi Note 14 Pro+ का डिजाइन की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर बीच में एक उभरा हुआ चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। जो Xiaomi के लोगो डिज़ाइन जैसा ही है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन इस फोन के राइट साइड पर दिए गए हैं। इस फोन में ऊपरी हिस्से में स्पीकर ग्रिल हैं। मॉड्यूल पर ‘50MP’ और ‘OIS’ टेक्स्ट भी लिखा हुआ है। इस फोन के फ्रंट में सेल्फी स्नैपर के लिए पंच-होल कटआउट और फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। Redmi Note 14 Pro+ तीन रंगों में ब्लैक, ग्रीन और लेदर फिनिश वाला पर्पल आएगा।


Redmi Note 14 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो AI फीचर से लैस होगा। Redmi Note 14 Pro+ में 20 से ज्यादा AI फीचर के साथ सुपर AI होगा, जो OTA अपडेट के जरिए उपलब्ध होने वाला है। डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन की तुलना पिछले मॉडल में फर्स्ट-जेनरेशन गोरिल्ला ग्लास विक्टस लेयर थी।

कैमरा की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेंसर और एक LED फ़्लैश मिल सकता है। सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट मिलता है। Redmi Note 14 Pro+ में 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलने वाला। ये फोन पिछले मॉडल की तुलना में एक महत्वपूर्ण अपग्रेड के साथ आ सकता है, जिसमें मुख्य सेंसर के अलावा सिर्फ 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो यूनिट है। अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग से लैस होगा।

Redmi Note 14 Pro+ की कीमत की बात करें तो चीन में Redmi Note 14 Pro+ बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 23,300 रुपए रखी गई है। ऐसे में ये फोन भारत में करीब 32 से 35 हजार रुपए में आ सकता है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story