×

Redmi Note 14: तगड़े फीचर्स के साथ इस दिन भारत में लॉन्च होने जा रह ये धांसू फोन

Redmi Note 14 Price: रेडमी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन खरीदने Redmi Note 14 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज में कंपनी द्वारा ग्राहकों को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 7 Nov 2024 9:10 AM IST
Redmi Note 14 Price, Redmi Note 14 Pro Price , Redmi Note 14 Pro Plus Price, Redmi Smartphone, Tech News, Technology
X

Redmi Note 14 Price, Redmi Note 14 Pro Price , Redmi Note 14 Pro Plus Price, Redmi Smartphone, Tech News, Technology 

Redmi Note 14 Price: रेडमी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन खरीदने Redmi Note 14 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। Redmi के इस सीरीज में कंपनी द्वारा ग्राहकों को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। इस सीरीज के तहत कंपनी Redmi Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro+ को इंडिया में लॉन्च करेगी। तो ऐसे में आइए जानते Redmi Note 14 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Redmi Note 14 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Redmi Note 14 Features, Specifications, Price And Launch Date):

Redmi Note 14 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Redmi Note 14 Features, Specifications, Price And Launch Date) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Redmi Note 14 की फीचर्स की बात करें तो डिस्प्ले के लिए Redmi Note 14 में 1080 × 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 2100निट्स पीक ब्राइटनेस और 1920Hz PWM डिमिंग सपोर्ट मिलती है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है।


परफॉर्मेंस के लिए ये फोन एंडरॉयड 14 आधारित Hyper OS पर लॉन्च हुआ है, जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाले MediaTek Dimensity 7025 Ultra ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट मिलता है। ये फोन 50MP LYT-600 मेन सेंसर, 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस के साथ आता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट मिलता है। बैटरी की बात करें तो Redmi Note 14 में बड़ी 5,110mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है।

Redmi Note 14 Pro के फीचर्स की बात करें तो डिस्प्ले के लिए Redmi Note 14 Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच की 1.5K डिस्प्ले सपोर्ट के साथ कर्व्ड ओएलईडी पैनल पर बनी है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100निट्स पीक ब्राइटनेस आउटपुट भी मिलता है। ये फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के साथ आता है।

परफॉर्मेंस के लिए ये स्मार्टफोन एंडरॉयड 14 आधारित Hyper OS पर बना है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultra ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है। कैमरा की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 14 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट के साथ 50MP LYT-600 मेन सेंसर, 8MP IMX355 अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी नोट 14 प्रो में 20MP Omnivision OV20B फ्रंट कैमरा सपोर्ट मिलता है। बैटरी की बात करें तो रेडमी नोट 14 प्रो स्मार्टफोन में 5,500mAh बैटरी सपोर्ट के साथ 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलता है।

Redmi Note 14 Pro+ के फीचर्स की बात करें तो

डिस्प्ले के लिए Redmi Note 14 Pro+ 5जी फोन में भी 6.67 इंच की 1.5K डिस्प्ले सपोर्ट, कर्व्ड ओएलईडी पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट है। ये मोबाइल भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी तथा गोरिल्ला ग्लास विक्टस से लैस है।

परफॉर्मेंस के लिए एंडरॉयड 14 आधारित Hyper OS पर लॉन्च हुए इस रेडमी फोन में प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना तगड़ा Snapdragon 7s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है।

कैमरा की बात करें तो रेडर Note 14 Pro+ स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट, इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट टेलीफोटो सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। रेडमी नोट 14 प्रो प्लस 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट के साथ आता है। बैटरी की बात करें तो रेडमी नोट 14 प्रो+ स्मार्टफोन पावरफुल 6,200mAh बैटरी सपोर्ट के साथ 90W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है।

चीन में Redmi Note 14 सीरीज की शुरुआती कीमत RMB 1,399 (करीब 16,700 रुपए) है। भारत में वेनिला मॉडल के लिए इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होने की उम्मीद भी है। Redmi Note 14 सीरीज कंपनी द्वारा भारत में 20,000 रुपए से कम के सेगमेंट से लेकर 30,000 रुपए से ज्यादा के अलग-अलग मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में लाया जा सकता है।




Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story