TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Redmi Pad 4G: रेडमी 8,000mAh बैटरी के साथ लांच करने वाला है नया टैबलेट, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Redmi Pad 4G Tablet Price in India: रेडमी अपने नवीनतम टैबलेट के रूप में Redmi Pad 4G को जल्द ही लांच कर सकता है। आगामी टैबलेट 8,000mAh बैटरी और मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस होगा।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 29 Sept 2022 3:19 PM IST
Redmi Pad 4G
X

Redmi Pad 4G (Image Credit : Social Media)

Redmi Pad 4G Tablet Price in India: चीनी टेक कंपनी Redmi अपने आगामी Redmi Pad 4G टैबलेट का अनावरण जल्द ही कर सकता है। फिलहाल इस टेबलेट को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है मगर इसके स्पेसिफिकेशन से जुड़ी विभिन्न जानकारियां कुछ लीक रिपोर्ट में सामने आ चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आगामी 4G टैबलेट 8,000mAh की बैटरी से लैस होगा तथा मीडियाटेक प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। आगामी टैबलेट 4G प्रोसेसर के साथ Redmi Pad 5G का ट्रिम-डाउन संस्करण हो सकता है। बाजार में मौजूद अन्य बजट टैबलेट को लांच के बाद टक्कर देगा, कई रिपोर्ट का मानना है कि अपने स्पेसिफिकेशन और कीमत के कारण यह टैबलेट बाजार में कंपनी का सबसे लोकप्रिय विकल्प भी बन सकता है।

Redmi Pad 4G Specifications

Redmi Pad 4G टैबलेट में बेहतरीन ग्राफिक एक्सपीरियंस के लिए 10.61 इंच के एलसीडी पैनल दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले पैनल 1500:1 के कंट्रास्ट रेशियो, 90Hz रिफ्रेश रेट, 2K रिज़ॉल्यूशन और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आएगा। डिस्प्ले शटर के साथ आप फिल्म देखने तथा गेम खेलने के दौरान एक बेहतरीन कलर कॉन्बिनेशन वाला ग्राफिक आउटपुट पाते हैं। वहीं, तेज प्रकाश में भी टैबलेट का उपयोग बड़े आसानी से कर सकते हैं क्योंकि निट्स ब्राइटनेस 400 होने के कारण आपको स्क्रीन देंखने कोई दिक्कत नहीं होती है। Redmi Pad 4G मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर के साथ एक लो-एंड विकल्प होगा। इस प्रोसेसर के साथ आप टैबलेट पर बड़े ही आसानी से हैवी ऐप को रन करा सकेंगे और आपको मल्टीकास्टिंग करने में भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं महसूस होगी। गौरतलब है कि Poco M5 और Infinix Note 12 Pro 4G भी मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और यह दोनों हैंडसेट बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं। आगामी 4G टैबलेट बैटरी के मोर्चे पर भी काफी ज्यादा बेहतर होगा, एक रिपोर्ट के मुताबिक आगामी टैबलेट में 8000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी जिसके साथ आप बैटरी ड्रेनेज की चिंता किए बगैर काफी लंबे वक्त तक टैबलेट का इस्तेमाल फिल्म देखने गेम खेलने या अन्य बहुत सी चीजों को करने के लिए कर सकते हैं।

Redmi Pad 4G Price

Redmi Pad 4G टैबलेट के कीमत को लेकर फिलहाल रेडमी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है कि आगामी टेबलेट की कीमत 15,000 हज़ार से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है और इसे ग्रे, सिल्वर और ग्रीन रंगों में लांच किया जा सकता है। रिपोर्ट का मानना है कि आगामी टैबलेट को दो स्टोरेज वैरिएंट में अगले महीने तक लांच किया जा सकता है।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story