TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रिलायंस जियो की बादशाहत बरकरार: मई में जोड़े 31 लाख यूजर्स, अब तक कुल कनेक्शन 40 करोड़ 87 लाख से अधिक

रिलायंस जियो की बादशाहत बरकरार: मई 2022 में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 31 लाख 11 हजार से अधिक ग्राहक अपने नेटवर्क से जोड़े हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 19 July 2022 7:41 PM IST
Reliance Jios reign continues, 31 lakh users added in May, Jios total connections exceeded 40 crore 87 lakh
X

रिलायंस जियो की बादशाहत बरकरार: photo - social media

New Delhi: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India) यानी ट्राई द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक मई 2022 में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 31 लाख 11 हजार से अधिक ग्राहक अपने नेटवर्क से जोड़े हैं। टेलीकॉम सेक्टर में 40 करोड़ 87 लाख ग्राहक बेस के साथ रिलायंस जियो नंबर वन की पोजिशन पर काबिज है।

देश की दिग्गज कंपनी वोडा-आइडिया (voda-idea) यानी वीआई को मई माह में एक बार फिर भारी नुक़सान हुआ है। अप्रैल के मुकाबले मई में 7 लाख 60 हजार ग्राहक वोडा-आइडिया का नेटवर्क छोड़ कर चले गए। करीब 25 करोड़ 84 लाख यूजर्स के साथ वह मार्किट में तीसरे नंबर पर है। यूजर्स के मामले में भारती एयरटेल दूसरे नंबर पर काबिज है। एयरटेल ने मई में 10 लाख 27 हजार के करीब यूजर्स जोड़े हैं। एयरटेल के कुल यूजर्स की तादाद मई में 36 करोड़ 21 लाख के करीब रही।

रिलायंस जियो नंबर वन की पोजीशन पर बना हुआ है

वायरलेस सब्सक्राइबर यानी भारत के मोबाइल कनेक्शन मार्किट में रिलायंस जियो 35.69 फीसदी ग्राहकों के साथ नंबर वन की पोजीशन पर बना हुआ है। भारती एयरटेल 31.62 फ़ीसदी और वोडाफोन आइडिया 22.56 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर काबिज हैं। 9.85 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बीएसएनएल चौथे नंबर पर है।

मई में कुल मोबाइल कनेक्शन में हुआ इजाफा

ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि मई में कुल मोबाइल कनेक्शन में इजाफा हुआ है। अप्रैल के मुकाबले मई में करीब 28 लाख 45 हजार नए कनेक्शन जुड़े हैं। रूरल सब्सक्रिप्शन नंबर में भी करीब 20 लाख 77 हजार की बढ़ोतरी देखी गई। ग्रामीण भारत में कुल कनेक्शन की संख्या 51 करोड़ 88 लाख से बढ़कर, मई में 52 करोड़ 9 लाख के करीब हो गई है। देश में वायरलेस सब्सक्राइबर बेस 114 करोड़ 55 लाख से अधिक हो गया है। वहीं मई माह में कुल 79 लाख 70 हजार ग्राहकों ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए आवेदन किया।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story