×

पूर्वी उत्तर प्रदेश में Reliance Jio का दबदबा, जोड़े सबसे ज्यादा उपभोक्ता

Reliance Jio: उत्तर प्रदेश पूर्व में जियो ने बड़ी बढ़त के साथ सबसे अधिक उपभोक्ता जोड़े हैं। अप्रैल में जियो ने 6.26 लाख से अधिक उपभोक्ता जोड़े हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 13 July 2021 9:22 PM IST
पूर्वी उत्तर प्रदेश में Reliance Jio का दबदबा, जोड़े सबसे ज्यादा उपभोक्ता
X

जियो (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Reliance Jio: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अक्सर अपने ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ नए प्लान्स और ऑफर्स लेकर आता है, जिस वजह से ग्राहक खींचे चले आते हैं। जियो की कई बेहतरीन सुविधाओं की वजह से ग्राहकों के बीच यह पसंदीदा कंपनी बन चुकी है। अब एक रिपोर्ट में भी सामने आया है कि रिलायंस जियो नये सब्सक्राइबर जोड़ने के मामले में एक बार फिर दूसरी टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Companies) से आगे रहा है।

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) की ओर से जारी डेटा के मुताबिक, रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अप्रैल 2021 में 48 लाख नये यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। वहीं, उत्तर प्रदेश पूर्व (Eastern Uttar Pradesh) में जियो ने बड़ी बढ़त के साथ सबसे अधिक उपभोक्ता जोड़े हैं। अप्रैल में जियो ने 6.26 लाख से अधिक उपभोक्ता जोड़े हैं, वहीं एयरटेल ने लगभग 4.15 लाख उपभोक्ता जोड़े हैं।

जियो (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

पूरे भारत में जियो ने जोड़े 48 लाख नए उपभोक्ता

इसी अवधि में दूसरी बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आईडिया ने बड़ी मात्रा में, लगभग 3.31 लाख उपभोक्ता खो दिए हैं। वहीं सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल ने भी अप्रैल में लगभग 1.17 लाख उपभोक्ता खो दिये है। ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार सम्पूर्ण भारत में भी जियो ने उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ने में काफी अच्छी बढ़त पायी है। अप्रैल 2021 में पूरे भारत में जियो ने 47 लाख नए उपभोक्ता जोड़े हैं जो किसी भी अन्य कंपनी से बहुत ज़्यादा हैं।

जियो ने अपने व्यवसायिक गतिविधियों के पांच वर्ष से कम समय में उत्तर प्रदेश पूर्व में अप्रैल तक 3.19 करोड़ उपभोक्ता हासिल कर लिए हैं, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। कंपनी के किफायती प्लान्स और विस्तृत नेटवर्क का इसमें बड़ा योगदान है। जियो ने हाल ही में हुए नीलामी में मिले नए स्पेक्ट्रम को भी मौजूदा नेटवर्क से जोड़ना शुरू कर दिया है, जिससे आने वाले दिनों में सेवाओं की गुणवत्ता एवम उपभोक्ताओं का अनुभव और बेहतर हो जाएंगे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story