×

Reliance Jio: रिलायंस जियो ने 5जी से जुड़े सॉल्युशन्स किए प्रदर्शित

दरअसल रिलायंस जियो ने यहां एक 5जी एक्सपीरियंस सेंटर बनाया है। जहां ट्रू5जी से जुड़ी हर जानकारी दी जा रही है। राज्य के सरकारी अधिकारी 5जी के नए उपयोगों को देख सकें और उनकों जमीन पर उतारने की योजना तैयार कर सकें इसलिए इस वर्कशॉफ को काफी महत्व दिया जा रहा है।

Network
Newstrack Network
Published on: 14 Nov 2022 5:18 PM IST
Reliance Jio 5G
X

Reliance Jio 5G (Image Credit : Social Media)

Reliance Jio: प. बंगाल सरकार के आईटी विभाग और केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग ने कोलकत्ता में एक वर्कशॉप आयोजिय की। एकदिवसीय इस वर्कशॉप में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्मार्ट ऑफिस जैसे क्षेत्रों से जुड़े कई नए 5जी स्मार्ट सॉल्युशन्स को प्रदर्शित किया। बताते चले कि जियो अकेली कंपनी है जिसने कोलकत्ता में 5जी नेटवर्क मुहैया कराया है।

दरअसल रिलायंस जियो ने यहां एक 5जी एक्सपीरियंस सेंटर बनाया है। जहां ट्रू5जी से जुड़ी हर जानकारी दी जा रही है। राज्य के सरकारी अधिकारी 5जी के नए उपयोगों को देख सकें और उनकों जमीन पर उतारने की योजना तैयार कर सकें इसलिए इस वर्कशॉफ को काफी महत्व दिया जा रहा है।

कंपनी का दावा है कि दिसंबर अंत तक पूरे कोलकत्ता में 5जी नेटवर्क के सिगनल मिलने लगेंगे। जियो पूरे पश्चिम बंगाल में चरणबद्ध तरीके से रोलआउट कर रहा है। रिलायंस जियो पश्चिमी बंगाल के सिलिगुड़ी शहर में 5जी लॉन्च की तैयारी कर रहा है। राज्य में कोलकत्ता के बाद सिलिगुड़ी जियो के ट्रू5जी नेटवर्क से जुड़ने वाला दूसरा शहरा होगा।

कोलकत्ता में जियो के वेलकम ऑफर के तहत ग्राहकों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस ऑफर में ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलता है। वेलकम ऑफर के तहत ग्राहक डेटा का भी काफी अधिक मात्रा में उपयोग कर रहे हैं। कंपनी का दावा है कि यह भारत का एकमात्र ट्रू5जी नेटवर्क है और उसने अपने ट्रू 5जी नेटवर्क की कई खूबियां गिनाई हैं।

1. स्टैंड-अलोन 5G आर्किटेक्चर नेटवर्क, जिसकी 4G नेटवर्क पर निर्भरता शून्य है।

2. 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन मिश्रण है।

3. कैरियर एग्रीगेशन तकनीक का उपयोग करके जियो इन 5G फ्रीक्वेंसी का एक मजबूत "डेटा हाईवे" तैयार करती है।



Rakesh Mishra

Rakesh Mishra

Next Story