×

22 अप्रैल से Jio Fiber ने एंटरटेनमेंट बोनांजा लॉन्च करने की घोषणा, अब लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का

Jio Fiber Postpaid Plan: रिलायंस जियो ने जियो फाइबर पोस्टपेड ग्राहकों के लिए 22 अप्रैल से एंटरटेनमेंट बोनांजा लॉन्च करने की घोषणा की है। ग्राहकों को जियो के एंटरटेनमेंट प्लान में 6 एंटरटेनमेंट OTT ऐप मिलेंगे।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 19 April 2022 8:17 PM IST
Reliance Jio
X

रिलायंस जियो  (फोटो साभारः सोशल मीडिया)

Jio Fiber Postpaid Plan: टेलीकॉम क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने जियो फाइबर पोस्टपेड (JioFiber Postpaid) ग्राहकों के लिए 22 अप्रैल से "एंटरटेनमेंट बोनांजा" लॉन्च करने की घोषणा की है। दरअसल जियो फाइबर (JioFiber) के 399 रुपये और 699 रुपये के प्लान्स बेसिक इंटरनेट प्लान्स थे, जिनमें 30 और 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलती थी। अब रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इन प्लान्स के साथ एंटरटेनमेंट परोसने का ऐलान किया है। इन नए प्लान्स का फायदा नए व मौजूदा दोनों ग्राहक उठा सकते हैं।

यूजर्स को मिलेंगे 6 एंटरटेनमेंट OTT ऐप

घोषणा के मुताबिक यूजर्स 399 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाले अनलिमिटेड हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान के साथ 100 या 200 रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त भुगतान करके 14 ओटीटी ऐप्स का मजा उठा पाएंगे। 100 रुपये अतिरिक्त दे कर ग्राहक जियो के एंटरटेनमेंट प्लान का लाभ ले सकेंगे, जिसमें उन्हें 6 एंटरटेनमेंट OTT ऐप मिलेंगे। 200 रू के एंटेरटेनमेंट प्लस प्लान में 14 ऐप शामिल किए गए हैं। 14 ऐप्स में डिज़्नी+ हॉटस्टार, Zee5, Sonyliv, Voot, Sunnxt, Discovery+, Hoichoi, Altbalaji, Eros Now, Lionsgate, ShemarooMe, Universal+, Voot Kids, JioCinema शामिल हैं। जियोफाइबर से एक समय में की डिवाइस जोड़े जा सकते हैं ऐसे में ग्राहक मोबाइल और टीवी दोनों पर इन ऐप्स के मनोरंजक कार्यक्रम देख सकेंगे।

यूजर्स को 10 हजार रुपये कीमत की सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी

एंटरटेनमेंट बोनांजा के तहत कंपनी ने अपने नए पोस्टपेड यूजर्स के लिए एंट्री कॉस्ट शून्य कर दी है। यानी यूजर्स को करीब 10 हजार रुपये कीमत की सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी, जिनमें इंटरनेट बॉक्स (गेटवे राउटर), सेट टॉप बॉक्स और इंस्टालेशन चार्ज शामिल है। लेकिन इसके लिए ग्राहक को जियोफाइबर पोस्टपेड कनेक्शन का प्लान लेना होगा।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story