×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Royal Enfield: रॉयल एन्फील्ड ला रही 6 नई बाइक्स, जानें इन मॉडल्स की खासियत

Royal Enfield Bikes: रॉयल एन्फील्ड साल 2023 के अंत तक भारतीय बाजार में 6 नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Shreya
Published on: 24 April 2022 6:47 PM IST
Royal Enfield: रॉयल एन्फील्ड लांच करने जा रही ही 6 नई बाइक्स, जानें इन मॉडल्स की खासियत
X

रॉयल एन्फील्ड बाइक (फोटो साभार- ट्विटर)

Royal Enfield New Bikes: वर्तमान में भारत की सबसे लोकप्रिय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एन्फील्ड (Royal Enfield) ने आगामी वर्ष 2023 के अंत तक भारतीय बाजार में 6 नई मोटरसाइकिल (Royal Enfield In India) लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस योजना के तहत कंपनी द्वारा इन 6 नए मोटरसाइकिलों को 350cc से लेकर 650cc तक के इंजन सेगमेंट में निर्मित किया जाएगा।

यदि आप भी ऐसी ही किसी बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो अब आपका इंतेज़ार ज़ल्द ही खत्म होने वाला है। आइए जानें रॉयल एन्फील्ड (Royal Enfield) द्वारा साल 2023 के अंत तक लांच होने वाली 6 नई बाइक्स (Royal Enfield New Model) के बारे में-

(कॉन्सेप्ट फोटो साभार- ट्विटर)

रॉयल एन्फील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650)

कंपनी द्वारा 2021 में शोकेस की गई SG650 कॉन्सेप्ट आधारित मोटरसाइकिल को कथित तौर पर नई RE शॉटगन 650 कहा जा रहा है। जो कि एक बॉबर बाइक होगी। मोटरसाइकिल में राउंड हेडलैम्प्स और रियर-व्यू मिरर्स के साथ-साथ टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और वाइड रियर मडगार्ड जैसे क्लासिक डिज़ाइन फीचर मौजूद होंगे।

इस शॉटगन 650 में 648cc पैरेलल-ट्विन, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होने की संभावना है। इसी के साथ इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, तथा इस बाइक का इंजन 47bhp और 52N का टार्क पैदा करने में सक्षम है।

रॉयल एन्फील्ड सुपर मिटीओर 650 (Royal Enfield Super Meteor 650)

रॉयल एनफील्ड द्वारा एक क्रूजर मोटरसाइकिल का भी परीक्षण किया जा रहा है, जिसका नाम सुपर मिटीओर है। सुपर मिटीओर में रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ ही इसमेंडुअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक भी उपलब्ध हैं। रॉयल एन्फील्ड के इस सुपर मिटीओर मॉडल की 650cc इंजन के साथ लांच होने के आसार हैं।

रॉयल एन्फील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350)

रॉयल एनफील्ड 2022 के मध्य तक अपने नए मॉडल आरई हंटर 350 को लॉन्च करेगी। यह कंपनी के नए 'जे' प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा जो आरई मिटीओर 350 और नई क्लासिक 350 को रेखांकित करता है। इस नए रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में सिंगल-पीस सीट, डिस्क ब्रेक, सहित कई अन्य सुविधाएँ भी मौजूद हैं।

यह मॉडल 350cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होगा जो Meteor 350 और Classic 350 को पावर देता है। इस मॉडल का इंजन 20.2bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 27Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। साथ ही इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स है।

नेक्स-जेन आरई बुलेट 350 (Nex-Gen RE Bullet 350)

रॉयल एनफील्ड ने भारत में नेक्स्ट-जेन बुलेट 350 का परीक्षण शुरू कर दिया है। नया मॉडल नए जे-सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की संभावना है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह कम कंपन के साथ बेहतरीन प्रदर्शन प्रदान करता है। रॉयल एन्फील्ड के इस मॉडल में 350cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का मौजूद है, जो कि 20.2bhp की अधिकतम पॉवर और 27Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। साथ ही इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है।

आरई क्लासिक 650 (RE Classic 650)

रॉयल एनफील्ड 2023 में देश में एक नई 650cc क्लासिक मोटरसाइकिल भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। मोटरसाइकिल को भारतीय सड़कों पर परीक्षण करते हुए देखा गया है। नई क्लासिक 650 में सर्कुलर हेडलैंप और टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक जैसा रेट्रो डिजाइन मौजूद है। साथ ही इस नए मॉडल में रियर एक्सल पर डिस्क ब्रेक की सुविधा मौजूद है। साथ ही इसमें 650cc ट्विन सिलेंडर इंजन मौजूद है जो कि 47bhp की पॉवर और 52Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है।

रॉयल एन्फील्ड हिमायलयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450)

रॉयल एन्फील्ड नई पीढ़ी की हिमालयन एडवेंचर मोटरसाइकिल को ज़ल्द ही लांच करने की योजना बना रही है, जिसे हाल ही में भारत में परीक्षण करते हुए देखा गया है। हिमालयन के इस नए मॉडल में 450cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मौजूद है, जी कि 40bhp की पॉवर और 45Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। साथ ही इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है। ऑफ रोड बाइकिंग के लिए यह बाइक अबतक की सर्वश्रेष्ठ बाइकों में से एक है तथा इसके 2023 के अंत तक लांच होने के पूर्ण आसार हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story