×

Samsung AI Smart Fridge: आ गया सैमसंग का सबसे धांसू फ्रिज, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Samsung AI Smart Fridge Price: सैमसंग ने लेटेस्ट Samsung Bespoke Fridge को लॉन्च किया है, जो एक बड़े टीवी पैनल के साथ आएगा। इससे यूजर्स को बड़ा फायदा होने वाला है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 6 April 2024 10:53 AM IST
Samsung AI Smart Fridge Price
X

Samsung AI Smart Fridge Price

Samsung AI Smart Fridge Price: सैमसंग अक्सर समय समय पर अपने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करता रहता है। अब हाल ही में सैमसंग ने एक ऐसा फ्रिज भारतीय मार्केट में उतारा है, जो AI फीचर्स से लैस है। इस फ्रिज का इस्तेमाल करना भी काफी आसान और किफायती है क्योंकि इससे फ्रिज में रखे सामान के स्टेटस के बारे में पता चल जाएगा। Samsung ने लेटेस्ट Samsung Bespoke Fridge को लॉन्च किया है, जो एक बड़े टीवी पैनल के साथ आएगा। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Bespoke Fridge के बारे में:

Samsung Bespoke Fridge के फीचर्स (Samsung Bespoke Fridge Features):

Samsung Bespoke Fridge के फीचर्स की बात करें तो इस फ्रिज में स्मार्ट टीवी पैनल है। जिससे यूजर्स अपने फ्रिज में मौजूद सभी सामान को देख सकते हैं। इतना ही नहीं इसकी मदद से सभी सामान के एक्सपायरी डेट भी चेक कर सकते हैं। बता दें ये फ्रिज Bespoke AI एक होम एप्लाइसेंस के तहत आएगा, इसे होम एप्लाइसेंस के लिए तैयार किया गया AI प्लेटफॉर्म है। Samsung के इस फ्रिज में कई जबरदस्त फीचर्स मिल जाएंगे।


Samsung Bespoke Fridge की खासियत ये है कि, इस फ्रिज पर लगे टीवी पैनल पर खाने बनाने की रेसिपी भी देखी जा सकती है क्योंकि AI आपको फ्रिज में रखे सामान में से बनने वाली रेसिपी के बारे में बताएगा। दरअसल Samsung के Bespoke AI Refrigerator पर लगी इस टीवी पैनल की मदद से स्मार्ट वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव और AC आदि को भी आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है, क्योंकि ये एक डिवाइस का हब भी है।

बता दें Samsung के Bespoke AI Refrigerator में AI Vision Camera है, जिससे 33 आइटम को आसानी से रिकॉनाइज किया जा सकता है। इसके लिए फ्रिज में ऊपर की ओर कैमरा है, जो सामान रखते समय उसकी डिटेल्स कलेक्ट करेगा। इस फ्रिज में और भी कई बेहतरीन स्पेसिफिकेशन है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story