TRENDING TAGS :
Samsung Best Power Bank: 20 हजार mAh बैटरी वाले सैमसंग के इस पॉवर बैंक की बढ़ी डिमांड, जानें Review
Samsung Best Power Bank Price Features: कंपनी ने हाल ही में पावर बैंक Samsung Quick Charge 45W लॉन्च किया है। जिसकी खासियत थी, 20 हजार mah बैटरी।
Samsung Best Power Bank Price: इन दिनों सैमसंग के नए पावर बैंक की डिमांड काफी बढ़ गई है। दरअसल कंपनी ने हाल ही में पावर बैंक Samsung Quick Charge 45W लॉन्च किया है। जिसकी खासियत थी, 20 हजार mah बैटरी। ये एक हैवी पावर स्टोरेज वाला पावर बैंक है जो 45W आउटपुट के साथ आता है। इस पावर बैंक को ऑनलाइन रिटेलर लिस्टिंग में देखा गया, जहां से पता चलता है कि यह पावर बैंक एक ईको फ्रेंडली डिवाइस है। तो आइए जानते हैं सैमसंग के इस पावर बैंक के फीचर्स के बारे में विस्तार से:
सैमसंग क्विक चार्ज 45W के फीचर्स (Samsung Quick Charge 45W Features):
Samsung Quick Charge 45W के फीचर्स की बात करें तो ये पावर बैंक यूएल सर्टिफाइड रिसाइकल मटिरियल से बना है। साथ ही इसमें USB Type-C टू USB Type-C चार्जिंग केबल मिलेगा। इसके अलावा इसकी खासियत ये है कि, ये पावर बैंक एक ईको फ्रेंडली डिवाइस है। वहीं ये पावर बैंक गैलेक्सी स्मार्टफोन्स को फास्ट चार्ज कर सकता है।
Samsung Quick Charge 45W 20 हजार mAh कैपिसिटी के साथ लॉन्च हुआ है। ये एक ही कलर वेरिएंट- बीज में आता है। बता दें इस पावर बैंक की बॉडी कर्व्ड है और यह मिनिमल डिजाइन को कैरी करता है। साथ ही इसमें तीन USB टाइप सी पोर्ट दिए गए हैं।
Samsung Quick Charge 45W में 3 पोर्ट दिए गए हैं लेकिन एक समय में ये दो डिवाइसेज को ही चार्ज कर सकता है। ये गैलेक्सी स्मार्टफोन्स Galaxy S24 Ultra और Galaxy S24+ आदि को फास्ट चार्ज कर सकता है। बता दें चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C टू USB Type-C चार्जिंग केबल दिया गया है। ये 20 सेंटीमीटर लंबी है। इसकी खासियत ये भी है कि, 45W आउटपुट के साथ कंपनी ने पहली बार कोई पावर बैंक लॉन्च किया है।
Samsung Quick Charge 45W की कीमत (Samsung Quick Charge 45W Price):
Samsung Quick Charge 45W की कीमत की बात करें तो UK में इसकी कीमत GBP 59.99 (लगभग 6,340 रुपये) है। हालांकि, अन्य मार्केट्स में ये कब लॉन्च, अभी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं है।