Samsung Galaxy A04s के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन हुए लीक, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स, जानें कीमत

Samsung Galaxy A04s को इस महीने 13 सितंबर को लांच किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से इसकी लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 1 Sep 2022 11:04 AM GMT (Updated on: 1 Sep 2022 11:28 AM GMT)
Samsung Galaxy A04s
X

Samsung Galaxy A04s (Image Credit : Social Media)

Samsung Galaxy A04s Details : दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज Samsung अपने Galaxy A04 के अपग्रेड के तौर नवीनतम स्मार्टफोन Samsung Galaxy A04s को इस महीने लांच करने वाला है। कम्पनी ने स्मार्टफोन के लॉन्चिंग तिथि को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं किया है हालांकि फोन के लॉन्चिंग से पहले ही इसे एक यूरोपीय वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी Samsung Galaxy A04s स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल के मुख्य सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है और यह 5,000mAh की बैटरी पैक करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले है और एक ऑक्टा-कोर Exynos 850 SoC दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy A04s Specifications

Samsung Galaxy A04s स्मार्टफोन डाइमेंशन 164.7x76.7x9.1mm और वजन 195g है। इस फ़ोन के साथ आप काफी शानदार ग्रफिक्स में गेमिंग और मूवी का आनंद ले सकते है इसके लिए यह 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) इन्फिनिटी-V डिस्प्ले से लैस है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता हैं। आगामी स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर Exynos 850 SoC द्वारा संचालित हो सकता है। जिसे 3GB RAM के साथ जोड़ा गया है और यह शीर्ष पर वन UI कोर 4.1 के साथ Android 12 पर चलता है। फ़ोन के कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, NFC और GPS/ A-GPS शामिल हैं।

Samsung Galaxy A04s 32GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है जो एक समर्पित स्लॉट के माध्यम से माइक्रोएसडी कार्ड (1TB तक) के माध्यम से विस्तार का समर्थन करता है। डिवाइस के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। इसके साथ ही अगर आप लंबे वक्त तक फ़ोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जिसके साथ आप बैटरी बैकअप का चिंता किये बिना लंबे वक्त तक कॉलिंग, एंटरटेनमेंट और गेम का आनंद ले सकते हैं। इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, स्मार्टफोन में f/2.2 लेंस के साथ फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है। पीछे की तरफ इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और दूसरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा f/2.4 लेंस के साथ है।

Samsung Galaxy A04s Price

Samsung Galaxy A04s को फिनलैंड में सैमसंग की वेबसाइट पर देखा गया है और इसे ब्लैक, कॉपर, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है। कंपनी की ओर से फिलहाल इस नवीनतम स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है हालांकि इसकी कीमत अपने पूर्वर्ती मॉडल Samsung Galaxy A03s के आसपास ही होने की संभावना है। बता दें जब Samsung Galaxy A03s को लांच किया गया था कल उसके 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,499 रुपये थी।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story