×

Samsung Galaxy A15 vs Realme 6T GT: दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर

Samsung Galaxy A15 vs Realme 6T GT: ये दोनों ही फोन फीचर्स के मामले में काफी पॉपुलर है। दोनों फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 3 Jun 2024 12:30 PM IST (Updated on: 3 Jun 2024 12:30 PM IST)
Samsung Galaxy A15 vs Realme 6T GT
X

Samsung Galaxy A15 vs Realme 6T GT

Samsung Galaxy A15 vs Realme 6T GT: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। कई सारी कंपनियां हर माह और हर साल तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च करती है। Samsung Galaxy A15 और Realme 6T GT इस लिस्ट में शामिल है। ये दोनों ही फोन फीचर्स के मामले में काफी पॉपुलर हैं। तो ऐसे में अगर आप इन दोनों ही फोन को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो सबसे पहले इनका रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं Samsung Galaxy A15 vs Realme 6T GT में से कौन सा फोन है बेहतर:

Samsung Galaxy A15 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Samsung Galaxy A15 Features, Price And Review):

Samsung Galaxy A15 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। ये फोन फुल-एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 800nits की पीक ब्राइटनेस है। Samsung Galaxy A15 के प्रोसेसर की बात करें तो, ये फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट के साथ आता है। ये फोन 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है।

Samsung Galaxy A15 के कैमरे की बात करें तो, इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। ये फोन 50MP का प्राइमरी कैमरा के अलावा 5MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का शूटर के साथ आता है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।


Samsung Galaxy A15 के कनेक्टिविटी की बात करें तो, इस फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक 3.5mm हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि जैसे फीचर्स हैं। Samsung Galaxy A15 के बैटरी की बात करें तो इस फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy A15 की कीमत (Samsung Galaxy A15 Price) की कीमत की बात करें तो इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत करीब 17,999 रुपए है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 19,499 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,499 रुपए है। ये फोन ब्लू ब्लैक, ब्लू और लाइट ब्लू कलर में आता है। इस फोन को रिटेल स्टोर्स, Samsung.com और अन्य ऑनलाइन वेबसाइटों से खरीदा जा सकता है।

Realme GT 6T 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Realme GT 6T 5G Features, Review And Price):

Realme GT 6T 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी बेहतरीन हैं। Realme GT 6T 5G के डिस्प्ले की बात करें तो ये फोन 6000 निट्स तक लोकल पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के अलावा 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट तक आता है। इस फोन में 6.78 इंच की फुल-एचडी प्लस LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलता है।

Realme GT 6T 5G के प्रोसेसर (Realme GT 6T 5G Processor) की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेनरेशन 3 प्रोसेसर है। Realme GT 6T 5G के कैमरे (Realme GT 6T 5G Camera) की बात करें तो, ये फोन 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा 8MP वाइड-एंगल Sony IMX355 कैमरा के साथ आता है। इस फोन में फ्रंट के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल Sony IMX615 कैमरा सेंसर है।

Realme GT 6T 5G के बैटरी (Realme GT 6T 5G Battery) की बात करें तो, ये फोन 5500 mah के बैटरी के साथ आता है, जो 120 W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। Realme GT 6T Price की कीमत (Realme GT 6T Price in India) की बात करें तो, इस फोन को कंपनी चार वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उतारी है। इस फोन के 8GB व 128GB वरिएंट की कीमत 30,999 रुपए है। इसके 8GB व 256GB वरिएंट की कीमत 32,999 रुपए है। इसके 12GB व 256GB वरिएंट की कीमत 35,999 रुपए है। इस फोन के 12GB व 512G 12GB व 512GB वरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है।


Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story