Samsung Galaxy A23 5G की बिक्री 16 सितंबर से होगी शुरू, जानिए स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy A23 5G की उपलब्धता और कीमत को लेकर कंपनी ने जानकारी साझा की है। बता दें यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है, जो 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज द्वारा जोड़ा गया है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 23 Aug 2022 5:33 AM GMT
Samsung Galaxy A23 5G
X

Samsung Galaxy A23 5G (Image Credit : Social Media) 

Samsung Galaxy A23 5G Price India: दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज Samsung ने इस महीने की शुरुआत में वैश्विक बाजार में अपने Galaxy A23 5G स्मार्टफोन को लांच किया था। हालांकि कम्पनी ने लॉन्चिंग के समय स्मार्टफोन की कीमत और अवेलेबिलिटी को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की थी मगर अब ताइवान के लिए इन विवरणों का खुलासा कर दिया गया है। बता दें गैलेक्सी A23 5G एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.6 इंच का डिस्प्ले भी दिया गया है। यह एंड्रॉयड 12 ओएस पर आधारित वनयूआई 4.1 पर चलता है।

Samsung Galaxy A23 5G Specifications

Samsung Galaxy A23 5G पर बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस और आरामदायक मल्टीटास्किंग के लिए एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 SoC चिपसेट दिया गया है जिसे 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। अच्छे ग्राफिक्स के साथ मूवी और गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए यह स्मार्टफोन 6.6 इंच के डिस्प्ले से लैश है जो इन्फिनिटी-वी नॉच और एफएचडी रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy A23 5G एंड्रॉयड 12 ओएस पर आधारित वनयूआई 4.1 पर चलता है। कैमरा के मोर्चे पर भी स्मार्टफोन काफी ज्यादा शानदार है, इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, स्मार्टफोन में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए क्वॉड रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का F1.8 प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर 2 मेगापिक्सल का डेट सेंसर और 2 मेगापिक्सल का है मैक्रो लेंस दिया गया है।

Samsung Galaxy A23 5G स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी यूनिट द्वारा समर्थित है, यानी कि आप इस स्मार्टफोन के साथ बैटरी बैकअप का चिंता किए बगैर लंबे वक्त तक कॉलिंग, गेमिंग और एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकते हैं। इसके पावर बटन में एकीकृत एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर प्रदान करता है। Samsung Galaxy A23 5G पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5 मिमी जैक, 5 जी और 4 जी वीओएलटीई शामिल हैं।

Samsung Galaxy A23 5G Price

Samsung Galaxy A23 5G में 4GB + 64GB और 6GB + 128GB के स्टोरेज विकल्प हैं। कीमतें लगभग 23,499 रुपये से लगभग 26,499 तक होती हैं। फोन ब्लैक, पीच और ब्लू कलर में उपलब्ध है। खरीदारी 16 सितंबर से शुरू की जा सकती है।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story