×

Samsung Galaxy A26 5G Launch: जबरदस्त अपडेट के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी A26 5G, जानें कीमत

Samsung Galaxy A26 5G Launch: सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सी A26 5G फोन लॉन्च कर दिया है। इस मिड-रेंजर ने इस महीने की शुरुआत में वैश्विक स्तर पर डेब्यू किया था।

Anjali Soni
Published on: 24 March 2025 3:26 PM IST
Samsung Galaxy A26 5G Launch
X

Samsung Galaxy A26 5G Launch(photo-social media)

Samsung Galaxy A26 5G Launch: सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सी A26 5G फोन लॉन्च कर दिया है। इस मिड-रेंजर ने इस महीने की शुरुआत में वैश्विक स्तर पर डेब्यू किया था। इसमें सैमसंग का अपना Exynos 1380 प्रोसेसर, Android 15 सॉफ्टवेयर पर आधारित One UI 7, Galaxy AI, 256GB तक स्टोरेज, 120Hz FHD+ AMOLED डिस्प्ले और बहुत कुछ है। चलिए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, भारत में कीमत, उपलब्धता सभी पर नजर डालते हैं।

जानें सैमसंग गैलेक्सी A26 5G भारत में कीमत

सैमसंग गैलेक्सी A26 5G फ्लिपकार्ट और अमेज़न के ज़रिए उपलब्ध है। फोन सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर लिस्टेड है लेकिन अभी स्टॉक में नहीं है। हमें उम्मीद है कि फोन देशभर के रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। फोन के 8+128GB मॉडल की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है और इसका 8+256GB वैरिएंट 27,999 रुपये में उपलब्ध है। इन कीमतों में 3,000 रुपये का प्रारंभिक बैंक ऑफर भी शामिल है। यदि आप लेन-देन के लिए चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आप इसे और भी कम कीमत पर पा सकते हैं। फोन को ब्लैक और मिंट कलर में लिस्ट किया गया है।

मिलेंगे ये फीचर्स

डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करें तो सामने की तरफ, आपको 2340 X 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन के साथ 6.7 इंच का सुपर AMOLED पैनल मिलता है।

प्रोसेसर: प्रोसेसर के लिए इसके दिल में Exynos 1380 चिपसेट है।

सॉफ्टवेयर: आपको बॉक्स से बाहर Android 15-आधारित One UI 7 मिलता है। कंपनी 6 साल के OS अपडेट और सुरक्षा पैच का आश्वासन देती है।

कैमरे: पीछे की तरफ, इसमें OIS के साथ 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो मॉड्यूल है। आगे की तरफ, सेल्फी लेने के लिए 13MP का सेंसर है। बैटरी: 5,000mAh की बैटरी 25W फ़ास्ट चार्जिंग एडॉप्टर द्वारा समर्थित लाइट को चालू रखती है।

USB-C 2.0 पोर्ट और स्टीरियो स्पीकर का उपयोग करके 1TB तक का एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी मिलता है।

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story