×

Samsung Galaxy A55 5G: लॉन्च से पहले ही कैमरा और डिसप्ले को लेकर बड़ा खुलासा, जानें लॉन्च डेट और बाकि फीचर्स

Samsung Galaxy A55 5G Phone में 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो कि पंच-होल डिजाइन वाला होगा। फोन एंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम कर सकता है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 8 March 2024 9:00 AM IST (Updated on: 8 March 2024 9:00 AM IST)
Samsung Galaxy A55 5G: लॉन्च से पहले ही कैमरा और डिसप्ले को लेकर बड़ा खुलासा, जानें लॉन्च डेट और बाकि फीचर्स
X

Samsung Galaxy A55 5G Check Price: सैमसंग अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर तैयारियों में हैं। कंपनी जल्द ही Samsung Galaxy A55 5G को लॉन्च करेगी। हालांकि, इसके लॉन्च होने से पहले फोन के कुछ फीचर्स को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। इस फोन के कैमरे से लेकर बैटरी तक हर चीज शानदार होने वाला है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy A55 5G Phone के फीचर्स और लॉन्च डेट:

Samsung Galaxy A55 5G Phone के फीचर्स

Samsung Galaxy A55 5G Phone के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो कि पंच-होल डिजाइन वाला होगा। इस फोन के कैमरा की बात करें तो इस फोन का फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का हो सकता है, जिससे सेल्फी और रील्स बेहतर क्वालिटी के साथ बनाई जा सकती है। वहीं बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ उपलब्ध होगा।


Samsung Galaxy A55 5G Phone में यूजर्स को एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे भी देखने को मिलेंगे। साथ ही अगर बैटरी की बात करें तो पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी A55 5G फोन को 5000mAh बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। इसके अलावा फोन में 25 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। वहीं फोन एंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम कर सकता है। Samsung Galaxy A55 5G के अलावा कंपनी मार्केट में

Samsung Galaxy A35 5G को भी उतारेगी। इस फोन के भी फीचर्स कमाल के हैं। इस फोन में यूजर्स को कंपनी 6.6 इंच का सुपर एमोल्ड डिस्पले ऑफर करने वाली है। साथ ही इस फोन में आपको 6जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में मिलेगी। इसके अलावा प्रोसेसर के तौर पर आपको Exynos 1380 चिपसेट देखने को मिलेगी। वहीं इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50 पिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा तो वहीं सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का हो सकता है। A55 5G की तरह ही इस फोन में भी इसमें 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा इसका OS फोन एंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम कर सकता है।

कब होगा लॉन्च Samsung Galaxy A55 5G

बता दें सैमसंग गैलेक्सी A35 5G और गैलेक्सी A55 5G फोन का लॉन्च डेट सामने आ गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन 11 मार्च को मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि, इस फोन की कीमत को लेकर कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story