×

Samsung Galaxy A55 vs A35 5G: कौनसा फोन खरीदना रहेगा बेहतर, यहां जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

Samsung Galaxy A55 vs Galaxy A35 5G: सैमसंग गैलेक्सी ने Samsung Galaxy A55 5G और Samsung Galaxy A35 5G को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही फोन के फीचर्स जबरदस्त हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 14 March 2024 4:55 PM IST
Samsung Galaxy A55 vs A35 5G: कौनसा फोन खरीदना रहेगा बेहतर, यहां जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक
X

Galaxy A55 5G vs Galaxy A35 5G: सैमसंग गैलेक्सी ने अपने दो नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A55 5G और Samsung Galaxy A35 5G को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही फोन जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च हुए हैं। इतना ही नहीं दोनों ही फोन्स Samsung की Galaxy A-सीरीज का हिस्सा हैं। ऐसे में अगर आप इन स्मार्टफोन्स को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले जान लें Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G में से कौन सा है फोन है बेहतर। तो आइए जानते हैं Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G के फीचर्स और कीमत:

Galaxy A55 5G के फीचर्स और कीमत:

Galaxy A55 5G के फीचर्स और कीमत की बात करें तो ये स्मार्टफोन 6.6 इंच के FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलने वाला है। साथ ही, ये 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को भी सपोर्ट करेगा। ये स्मार्टफोन Exynos 2480 प्रोसेसर पर काम करता है। Galaxy A55 5G में 12GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जिसे 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकेगा। बता दें Galaxy A55 में 50MP + 12MP + 5MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Galaxy A55 5G की कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत करीब 39,999 रुपये है। वहीं, इसका 8GB RAM + 256GB वाला वेरिएंट की कीमत 42,999 ररुपए है। इस फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपए है। इन दोनों ही फोन पर 3,000 रुपये तक का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा फोन के साथ कंपनी 1,999 रुपए तक का सिलिकॉन केस ऑफर कर रही है। सैमसंग के इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन के जरिए खरीद सकते हैं।


Samsung Galaxy A35 5G के फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy A35 5G के फीचर्स और कीमत की बात करें तो ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में उतरा है। इसमें 50MP + 8MP + 5MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं इस फोन के फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है। इसके अलावा Galaxy A35 5G फोन Exynos 1380 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है।

Samsung Galaxy A35 5G दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है। इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 30,999 रुपये है तो वहीं इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 33,999 रुपये है। सैमसंग के इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन के जरिए खरीद सकते हैं। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी बेहतरीन हैं। कंपनी इस फोन पर ऑफर भी दे रही है।




Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story