TRENDING TAGS :
Samsung vs OnePlus: कौन सा फोन है बेस्ट ?
Samsung Galaxy A55 vs OnePlus Nord CE 3 फोन अपने तगड़े फीचर्स के कारण पॉपुलर हैं। इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स यूजर्स को मिलते हैं।
Samsung Galaxy A55 vs OnePlus Nord CE 3: भारतीय बाजार में कई तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। सैमसंग से लेकर वनप्लस तक हर माह मोबाइल कंपनियां अपने बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में उतारती है। Samsung Galaxy A55 और OnePlus Nord CE 3 भी इनमें से एक है। ऐसे में आप इन दोनों स्मार्टफोन्स को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो सबसे पहले आप इन दोनों स्मार्टफोन्स का रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं Samsung Galaxy A55 और OnePlus Nord CE 3 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में:
Samsung Galaxy A55 फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Samsung Galaxy A55 Features, Review And Price):
Samsung Galaxy A55 फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में यूजर्स के लिए 6.6 इंच के FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। ये फोन 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके अलावा Samsung Galaxy का ये A55 स्मार्टफोन Exynos 2480 प्रोसेसर पर काम करता है। Samsung Galaxy A55 5G में यूजर्स को 12GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलते हैं, जिसे 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। Samsung Galaxy A55 के कैमरे भी काफी कमाल के हैं। इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP + 12MP + 5MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इतना ही नहीं इस फोन के फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
Samsung Galaxy A55 5G की कीमत की बात करें तो, इसके बेस वेरिएंट की कीमत करीब 39,999 रुपए है। इसके अलावा इस फोन के 8GB RAM + 256GB वाला वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपए है। फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 45,999 रुपए है। बता दें कि, यूजर्स सैमसंग के इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
OnePlus Nord CE 3 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (OnePlus Nord CE 3 Features, Review And Price):
OnePlus Nord CE 3 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस फोन में यूजर्स को 6.7 इंच के साथ आता है, जिसमें FHD+ रेजलूशन मिलेंगे। जिसके साथ इस फोन में पंच-होल डिजाइन भी मिलेगा। इसके अलावा इस फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
OnePlus Nord CE 3 में कंपनी द्वारा Qualcomm Snapdragon 782G प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में यूजर्स को 12GB RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इतना ही नहीं परफॉर्मेंस के मामले में भी ये फोन बेहतरीन है।
Oneplus Nord CE 3 के बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 80W USB Type C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Oneplus Nord CE 3 के कैमरे की बात करें तो इस फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलता है। इतना ही नहीं इस फोन में यूजर्स को 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
OnePlus Nord CE 3 की कीमत की बात करें तो इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में खरीद सकते हैं। इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है तो इस फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए है।