×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Samsung Galaxy A55 vs Vivo T3 Pro 5G: फीचर्स के मामले में बेहतर कौन ?

Samsung Galaxy A55 vs Vivo T3 Pro 5G: भारत में सैमसंग और वीवो के प्रोडक्ट्स को काफी पसंद किया जाता है। इन दोनों ही कंपनियों के प्रोडक्ट्स काफी अच्छे होते हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 5 Sept 2024 9:21 AM IST
Samsung Galaxy A55 vs Vivo T3 Pro 5G
X

Samsung Galaxy A55 vs Vivo T3 Pro 5G 

Samsung Galaxy A55 vs Vivo T3 Pro 5G : भारत में सैमसंग और वीवो के प्रोडक्ट्स को काफी पसंद किया जाता है। इन दोनों ही कंपनियों के प्रोडक्ट्स काफी अच्छे होते हैं। Samsung Galaxy A55 और Vivo T3 Pro 5G भी इस लिस्ट में शामिल हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy A55 vs Vivo T3 Pro 5G में से कौन सा फोन फीचर्स के मामले में है बेहतर:

Samsung Galaxy A55 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Samsung Galaxy A55 Feature)

Samsung Galaxy A55 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Samsung Galaxy A55 Feature, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Samsung Galaxy A55 फोन में 6.6 इंच के FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलता है। ये फोन 12GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन को 1TB तक स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकता है। Samsung Galaxy A55 में 50MP + 12MP + 5MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल है।

इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy A55 5G की कीमत की बात करें तो, इसके वेरिएंट की कीमत करीब 39,999 रुपए है। इसके 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत लगभग 42,999 रुपए है। इस फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 45,999 रुपए तय की गई है। Samsung Galaxy A55 5G को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।


Vivo T3 Pro 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Vivo T3 Pro 5G Features, Review And Price):

Vivo T3 Pro 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Vivo T3 Pro 5G Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में 6.77 इंच की कर्व्ड एमोलेड (Curved AMOLED) स्क्रीन के साथ एचडी प्लस रेजॉल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिलता है। ये फोन Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर रन करता है। इस फोन के पिछले हिस्से पर 50MP Sony IMX882 OIS सेंसर मिलता है, जो 8MP का एक अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ आता है।

इसके पिछले हिस्से में एक एलईडी फ्लैश लाइट भी है। इसके अगले हिस्से में 16MP का एक फ्रंट कैमरा मिलता है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम आता है। इस फोन में 5500mAh की बैटरी और 80W की फास्ट चार्जिंग मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Dual SIM, 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6 के साथ Bluetooth 5.4 और GPS समेत कनेक्टिविटी मिलती है। ये फोन सैंडस्टोन ओरेंज और ग्रीन कलर के ऑप्शन में आता है। इस फोन में IP64 rating, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर्स समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं।

Vivo T3 Pro 5G की कीमत (Vivo T3 Pro 5G Price in India) की बात करें तो इस फोन की कीमत 24,999 रुपए है। इस फोन के पहले वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत 24,999 रुपए और दूसरे वेरिएंट 8GB+256GB की कीमत करीब 26,999 रुपए है। ये फोन फ्लिपकार्ट, वीवो के ऑनलाइन स्टोर्स और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर मौजूद हैं। इस फोन पर HDFC Bank या ICICI Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड द्वारा पेमेंट करने पर 3000 रुपए तक का बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story