Samsung Galaxy Book5 Pro 360: AI फीचर के साथ लॉन्च, जानें Review

Samsung Galaxy Book5 Pro 360 Price: सैमसंग ने अपने लेटेस्ट लैपटॉप Samsung Galaxy Book5 Pro 360 को लॉन्च कर किया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 6 Sep 2024 5:49 AM GMT
Samsung Galaxy Book5 Pro 360
X

Samsung Galaxy Book5 Pro 360 

Samsung Galaxy Book5 Pro 360 Price: सैमसंग ने अपने लेटेस्ट लैपटॉप Samsung Galaxy Book5 Pro 360 को लॉन्च कर किया है। कंपनी ने इस लैपटॉप को 300 से ज्यादा AI फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है। ये लैपटॉप 32GB रैम, 1TB स्टोरेज, 16 इंच AMOLED डिस्प्ले, और पेन के साथ आते हैं। ये फास्ट चार्जिंग और लंबी बैटरी लाइफ के साथ मार्केट में उपल्ब्ध हैं। इनके अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy Book5 Pro 360 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Samsung Galaxy Book5 Pro 360 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Samsung Galaxy Book5 Pro 360 Features And Price)

Samsung Galaxy Book5 Pro 360 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Samsung Galaxy Book5 Pro 360 Features, Review And Price) की बात करें तो ये लैपटॉप कई तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में उपल्ब्ध है। इस लैपटॉप में 16 इंच का डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ रिजॉल्यूशन 2880×1800 पिक्सल का है। ये लैपटॉप 500 निट्स की ब्राइटनेस, 120% DCI-P3 कलर और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मार्केट में उपल्ब्ध है। इस लैपटॉप में Intel Core Ultra प्रोसेसर और Intel ARC ग्राफिक्स है, जो बेहतर परफॉर्मेंस देने में मदद करता है। ये लैपटॉप 100 से ज्यादा ऐप्स में 300 से ज्यादा AI फीचर्स के साथ आते हैं, जो प्रोडक्टिविटी, गेमिंग और एंटरटेनमेंट को आसान बनाने में मददगार है। इस लैपटॉप को कंपनी द्वारा 16GB या 32GB रैम और 512GB या 1TB स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा गया है।


बैटरी और कनेक्टिविटी की बात करें तो इस लैपटॉप में 76Wh की बैटरी मिलती है, जो 25 घंटे तक वीडियो प्लेबैक के साथ आती है। फास्ट चार्जिंग के लिए 65W इस लैपटॉप में टाइप-सी चार्जर मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 7, USB-A, HDMI, थंडरबोल्ट 4 और माइक्रोएसडी स्लॉट मिलता है। कैमरा और ऑडियो की बात करें तो वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा, डुअल माइक्रोफोन और क्वाड स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलता है। ये लैपटॉप विंडोज 11 पर चलता है और सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी को सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy Book5 Pro 360 की कीमत और अवेलेबिलिटी (Galaxy Book5 Pro 360 Price):

Samsung Galaxy Book5 Pro 360 की कीमत और अवेलेबिलिटी (Galaxy Book5 Pro 360 Price) की बात करें तो इस फोन की शुरुआती कीमत लगभग 1,87,060 रुपए है, जो 16GB 512GB मॉडल की है। इसकी 32GB 1TB मॉडल की कीमत लगभग 2,09,080 रुपए है। Samsung Galaxy Book5 Pro 360 ग्रे और सिल्वर कलर में लॉन्च हुआ है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story