×

Samsung Galaxy Cover 7 Rugged स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy Cover 7 Rugged: सैमसंग ने भारत में Galaxy XCover 7 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन में पुश-टू-टॉक, बारकोड स्कैनिंग और स्पेसिफिक एप्लीकेशन जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 6 Feb 2024 7:23 PM IST
Samsung Galaxy Cover 7 Rugged स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
X

Samsung Galaxy Cover 7 Rugged: अगर आप बहुत दिनों से सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे थे तो आपके पास यह अच्छा मौका है। सैमसंग ने भारत में Galaxy XCover 7 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। बता दें यह सैमसंग का भारत में अपना पहला एंटरप्राइज आधारित रग्ड स्मार्टफोन है। इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है। यह फोन मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आता है और इसमें पुश-टू-टॉक, बारकोड स्कैनिंग और स्पेसिफिक एप्लीकेशन जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं। तो आइए जानते हैं Samsung Galaxy Cover 7 Rugged के फीचर्स और कीमत के बारे में:

Samsung Galaxy Cover 7 Rugged SmartPhone की फीचर्स

Samsung Galaxy Cover 7 Rugged की फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल होगा। यह फोन वेट टच और ग्लव मोड फंक्शनलेटी से लैस है। डिस्प्ले की सिक्योरिटी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ मिलेगा। इसके अलावा इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट दिया गया है। यह 6GB रैम के साथ आएगा। इस फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जिसे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इस फोन में One UI 6 पर आधारित एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। बता दें इसमें ऑप्टिक्स के तौर पर 50MP का बैक पर और 5MP का सेल्फी के लिए सेंसर दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 4,050 mAh की बैटरी मिलेगी।


Samsung Galaxy Cover 7 Rugged की कीमत

दरअसल सैमसंग एक्सकवर 7 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। जिनकी कीमत क्रमशः 27,208 रुपये और 27,530 रुपये है। वहीं कंपनी Galaxy XCover7 Enterprise Edition पर नॉक्स सूट का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। इसके अलावा ग्राहक स्टैंडर्ड एडिशन पर 1 साल की वारंटी और एंटरप्राइज एडिशन पर 2 साल की वारंटी की पेशकश की जाएगी। इस फोन को आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और कंपनी के ऑनलाइन EPP पोर्टल www.samsung.com/in/corporateplus से खरीद सकते हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story