×

Samsung Galaxy Offer Discount: 50MP सेल्फी कैमरा वाले फोन पर मिल रहा बंपर छूट

Samsung Galaxy Offer Discount: सैमसंग अपने तगड़े फीचर्स वाले फोन Galaxy F55 5G पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 10 Jun 2024 5:15 AM GMT
Samsung Galaxy F55 5G
X

Samsung Galaxy F55 5G

Samsung Galaxy Offer Discount: सैमसंग अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन पर यूजर्स को बंपर डिस्काउंट और ऑफर दे रहा है। जिसका फायदा उठाकर यूजर्स Samsung Galaxy F55 5G को कम दाम में खरीद सकते हैं। इस फोन के फीचर्स भी काफी जबरदस्त हैं।

बता दें कि, Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफोन के लिए फ्लिपकार्ट पर सेल लाइव हो चुका है। ये फोन 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। दोनों ही वेरिएंट पर बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं। 50MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले फोन को यूजर्स बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। सैमसंग ने इस प्रीमियम वीगन लैदर डिजाइन वाले फोन को पिछले माह के लास्ट वीक में यानी 27 मई को अपनी एफ सीरीज के तहत भारत में लॉन्च किया था। इस फोन को अब सेल के दौरान ऑफर्स के साथ खरीदने का बेहतरीन मौका है। फ्लिपकार्ट से फोन की खरीदारी करने पर बैंक ऑफर्स के साथ-साथ एक्सचेंज लाभ मिलेंगे। तो आइए जानते हैं Samsung Galaxy F55 5G पर मिल रहे बंपर छूट के साथ फीचर्स और कीमत के बारे में:

Samsung Galaxy F55 5G पर बंपर छूट (Samsung Galaxy F55 5G Offers And Discounts):

Samsung Galaxy F55 5G पर बंपर छूट मिल रहा है। इस फोन के 128 जीबी वेरिएंट को एक्सिस बैंक Infinite क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10% की छूट मिल रही है। इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। Samsung Galaxy F55 5G फोन पर 26,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इतना ही नहीं इस फोन को 1,161 रुपए की Monthly EMI पर भी लिया जा सकता है।

बता दें कि, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए, 8GB+256GB वेरिएंट- 29,999 रुपए और 12GB+256GB वेरिएंट- 32,999 रुपए है। इस फोन को Apricot Crush और Raisin Black ऑप्शन में खरीद सकते हैं।


Samsung Galaxy F55 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (Samsung Galaxy F55 5G Specifications And Offers):

Samsung Galaxy F55 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो इस फोन में डिस्प्ले के लिए 6.7 फुल HD+ Super AMOLED+ दिया गया है, जो 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ये फोन रिफ्रेश रेट 120hz को सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy F55 5G के प्रोसेसर के लिए इस फोन में कंपनी ने टास्क हैंडल करने के लिए Qualcomm का Snapdragon 7 Gen1 प्रोसेसर दिया है। ये चिपसेट 4nm पर काम करता है।

Samsung Galaxy F55 5G का कैमरा क्वालिटी काफी अच्छा है। इस फोन के बैक पैनल पर 50 MP (OIS) कैमरा मिलता है। ये फोन 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50MP का सेंसर मिलता है।

Samsung Galaxy F55 5G की बैटरी बैकअप की बात करें तो ये फोन 45w सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन में 5,000 बैटरी दी गई है। ये फोन एंड्रॉइड पर रन करता है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी अच्छे हैं।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story