×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Samsung Galaxy M13 5G: देखें इस नए स्मार्टफोन की अनबॉक्सिंग, स्पेसिफिकेशन और कीमत की पूरी जानकारी

Samsung Galaxy M13 5G Launched in India: Samsung ने अपने नए 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy M13 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। सेल 23 जुलाई से Samsung.com, Amazon India और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए शुरू होगी।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 15 July 2022 8:57 AM IST
Samsung Galaxy M13 5G
X

Samsung Galaxy M13 5G (Image Credit : Social Media) 

Samsung Galaxy M13 5G Launch : दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपने नए 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy M13 5G को भारत मे लांच कर दिया है। बता दें ब्रैंड ने M सीरीज के इस स्मार्टफोन को हाल ही में लांच किया गए 4G संस्करण के बाद लांच करने का घोषणा किया था। सैमसंग ने मई 2022 में ही भारत में Samsung Galaxy M13 4G को लांच किया था। यह मॉडल सैमसंग प्रेमियों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ जिसके बाद ब्रांड ने अपने 5G वैरिएंट स्मार्टफोन को भी अब मार्केट में उतार दिया है। आइए जानते हैं फोन के अनबॉक्सिंग, स्पेसिफिकेशन तथा कीमत के बारे में डिटेल जानकारी।

Samsung Galaxy M13 5G Unboxing

Samsung Galaxy M13 5G Specification

Samsung Galaxy M13 5G Display की बात करें तो हैंडसेट में 6.5-इंच LCD का शानदार बड़ा डिस्प्ले आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट कर है जिससे आपको गेमिंग और वीडियो में एक बेहतरीन अनुभव मिलेगा। फोन मीडियाटेक के डाइमेंशन 700 चिपसेट से लैस है और इसमें 4/6GB RAM और 128 जीबी तक स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी के जरिए बढ़ाया जा सकता है। बता दें ये स्मार्टफोन प्लस फीचर के साथ आता है जिसे आप 6GB मौजूदा RAM के अलावा 6GB RAM जरूरत पड़ने पर और अधिक एक्सटेंड कर सकते हैं यानी कि कुल मिलाकर हैंडसेट में 12GB RAM की सुविधा है।

Samsung Galaxy M13 5G Camera की बात करें तो स्मार्टफोन में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का डेप्थ मॉड्यूल है। इसके अलावा फ्रंट में 8MP सेल्फी कैम के लिए वाटरड्रॉप नॉच है। Samsung Galaxy M13 5G Battery भी काफी दमदार दी गयी है हैंडसेट में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन Android 12 को शीर्ष पर सैमसंग के वन यूआई कोर 4 के साथ बूट करता है।

Samsung Galaxy M13 4G Specification

Samsung Galaxy M13 4G Display की बात करें तो हैंडसेट में 6.6-इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले है जो 1080 x 2408px, 20:9 ratio (~400 ppi density) के साथ आता है। फोन Exynos 850 चिपसेट से लैस है और इसमें 4GB RAM और 128 जीबी तक स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी के जरिए एक्सटेंड भी कर सकते हैं। Samsung Galaxy M13 4G Camera की ओर गौर करें तो इसमें 50MP का मुख्य कैमरा दिया गया है जो 1080px और 30fps तक का वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 5MP अल्ट्रावाइड स्नैपर और 2MP डेप्थ हेल्पर भी है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है जो 1080px और 30fps तक का वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन 6,000 mAh की बड़ी बैटरी से पॉवर लेता है जो 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy M13 5G Specification Price

Samsung Galaxy M13 5G Specification मिडनाइट ब्लू, स्टारडस्ट ब्राउन और एक्वा ग्रीन रंगों में उपलब्ध है। Galaxy M13 4G 4/64GB की कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है जबकि M13 5G 4/64GB की कीमत 13,999 हो सकती है। आईसीआईसीआई बैंक कार्ड धारकों को 1,000 रुपये की फ्लैट छूट मिलती है। भारत में ओपन सेल 23 जुलाई से Samsung.com, Amazon India और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए शुरू होगी।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story