TRENDING TAGS :
Samsung Galaxy M13: लॉन्च हो रहा ये धांसू स्मार्टफोन्स, फीचर्स ऐसे की तुरंत खरीद लेंगे, जानें डिटेल्स
Samsung Galaxy M13: सैमसंग ने अपने दो नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किए जाने की तिथि का खुलासा कर दिया है।
Samsung Galaxy M13 And Galaxy M13 5G: दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही भारत में अपने दो धांसू स्मार्टफोन (Samsung New Smartphones) लॉन्च करने जा रही है। ये स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy M13 And Galaxy M13 5G हैं। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। जिसके मुताबिक, Galaxy M13 4G और Galaxy M13 5G को इंडिया में 14 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही यह भी बताया गया है कि दोनों स्मार्टफोन भारत में Amazon India के माध्यम से खरीदे जा सकेंगे।
बता दें कि Samsung की तरफ से 14 जुलाई को लॉन्च किए जाने वाले Galaxy M13 4G और Galaxy M13 5G बजट स्मार्टफोन्स हैं। लॉन्चिंग से पहले इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स भी सामने आए हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर इन बजट स्मार्टफोन्स (Samsung Galaxy M13, and Galaxy M13 5G) में आपको क्या खासियत मिलेगी।
Samsung Galaxy M13 5G Specifications
सबसे पहले हम बात करते हैं Samsung Galaxy M13 5G के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। जानकारी के मुताबिक, यह हैंडसेट डुअल-कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा, मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया जाएगा। 6.5 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। Samsung Galaxy M13 5G दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च होगा। बेस मॉडल में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज होगी। इसके अलावा 6GB + 128GB स्टोरेज का विकल्प भी होगा। लीक हुए विवरण के अनुसार, Galaxy M13 5G में डाइमेंशन 700 SoC की सुविधा होगी।
Samsung Galaxy M13 5G Price In India
अब बात करते हैं Samsung Galaxy M13 5G की कीमत की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy M13 5G, Galaxy M13 के दो स्मार्टफोन्स से ज्यादा महंगा मॉडल होगा। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस मॉडल की कीमत करीब 15,000 रुपये से 20,000 रुपये तक तय कर सकती है।
Samsung Galaxy M13 Specifications
सैमसंग गैलेक्सी एम13 (Samsung Galaxy M13) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसका डिस्प्ले 6.6-inch होने की बात कही गई है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसका मैन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 8 एमपी दिया जाएगा। इसके अलावा Galaxy M13 4G को भी दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। यानी कि Samsung Galaxy M13 के बेस मॉडल में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज होगी और 6GB + 128GB स्टोरेज का विकल्प भी मिलेगा। Samsung Galaxy M13 4G में 6000 mAh की बैटरी दी जाएगी, यह 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
Samsung Galaxy M13 4G Price In India
अब बात करें Samsung Galaxy M13 4G के कीमत की तो इसके बेस मॉडल का प्राइस 15 हजार रुपये तक हो सकता है।