×

Samsung Galaxy M35 5G Vs Samsung Galaxy F55 5G: कौन सा फोन है बेस्ट

Samsung Galaxy M35 5G Vs Samsung Galaxy F55 5G: ये दोनों ही फोन फीचर्स के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 28 May 2024 7:15 AM IST (Updated on: 28 May 2024 7:15 AM IST)
Samsung Galaxy M35 5G Vs Samsung Galaxy F55 5G
X

Samsung Galaxy M35 5G Vs Samsung Galaxy F55 5G

Samsung Galaxy M35 5G Vs Samsung Galaxy F55 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो सैमसंग ने हाल ही में अपने दो नए स्मार्टफोन्स को मार्केट में उतारा है। कंपनी ने Samsung Galaxy M35 5G और Samsung Galaxy F55 5G को लॉन्च किया है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। ऐसे में अगर आप इन दोनों फोन को खरीदने को लेकर सोच रहे हैं तो सबसे पहले इनका रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं Samsung Galaxy M35 5G Vs Samsung Galaxy F55 5G दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर:

Samsung Galaxy M35 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Samsung Galaxy M35 5G Features, Review And Price):

Samsung Galaxy M35 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू की बात करें तो सैमसंग गैलक्सी M35 5G के डिस्प्ले (Samsung Galaxy M35 5G Display) के लिए सैमसंग का इस फोन में 6.6 इंच की S-AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में यूजर्स को FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलता है। ये फोन 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ मार्केट में मौजूद है।

सैमसंग गैलक्सी M35 5G के रैम और स्टोरेज (Samsung Galaxy M35 5G RAM And Storage) की बात करें तो इस फोन में 8 GB रैम औऱ 256GB स्टोरेज दिया गया है।

Samsung Galaxy M35 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इस फोन का कैमरा क्वालिटी काफी बेहतर है। Samsung Galaxy M35 5G के कैमरा (Samsung Galaxy M35 5G Camera) के लिए यूजर्स को इस फोन में 50MP OIS मेन कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रावाइड लेंस मिलेंगे। ये फोन 2MP मैक्रो सेंसर के साथ आता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP फ्रंट कैमरा कंपनी द्वारा दिया गया है।

Samsung Galaxy M35 5G के बैटरी (Samsung Galaxy M35 5G Battery) की बात करें तो Samsung Galaxy M35 5G में यूजर्स को 6,000mAh बैटरी बैकअप मिलता है। ये फोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में आता है।

Samsung Galaxy M35 5G के कलर ऑप्शन (Samsung Galaxy M35 5G Color Option) की बात करें तो, कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन Azul Escuro, Cinza और Azul Claro में पेश किया है। इतना ही नहीं ये फोन Dark Blue, Light Blue और Gray शेड में मार्केट में मौजूद है।


Samsung Galaxy M35 5G की कीमत (Samsung Galaxy M35 5G Price):

Samsung Galaxy M35 5G की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को R$2,699 ($525) में लॉन्च किया गया है। ये फोन अभी फिलहाल ब्राजील में लॉन्च हुआ है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि, कंपनी इस फोन को बहुत जल्द भारत में भी लॉन्च करने वाली है।

Samsung Galaxy F55 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Samsung Galaxy F55 5G Features, Review And Price):

Samsung Galaxy F55 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी F55 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस पीजीआई में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC प्रॉसेसर दिया गया है। ये फोन 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। सैमसंग का ये फोन 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी F55 की भारत में कीमत करीब 26,999 रुपए से शुरू होती है। इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। इतना ही नहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है। वहीं, फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपए है। इतना ही नहीं HDFC Bank क्रेडिट या डेबिट कार्ड का यूज करके फोन खरीदने पर सैमसंग 2,000 रुपये का कैशबैक दे रहा है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story