×

Samsung के इन Smartphones पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें नई कीमत

Samsung galaxy M55 5G And Samsung Galaxy F55 5G Price: सैमसंग अपने यूजर्स को अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रहा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 11 July 2024 3:02 PM IST
Samsung Galaxy offers and Discount
X

Samsung Galaxy Offers And Discounts 

Samsung galaxy M55 5G And Samsung Galaxy F55 5G Price: सैमसंग अपने यूजर्स को अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। कंपनी अपने दो smartphones Samsung galaxy M55 5G And Samsung Galaxy F55 5G पर भारी छूट दे रही है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी अच्छे हैं। फीचर्स के मामले में ये दोनों ही फोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung galaxy M55 5G और Samsung Galaxy F55 5G पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में विस्तार से:

Samsung galaxy M55 5G And Samsung Galaxy F55 5G पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर (Samsung galaxy M55 5G And Samsung Galaxy F55 5G Offers And Discounts):

Samsung galaxy M55 5G And Samsung Galaxy F55 5G पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर (Samsung galaxy M55 5G And Samsung Galaxy F55 5G Offers And Discounts) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Samsung galaxy M55 5G फोन पर 4 हजार और Samsung Galaxy F55 5G पर 2 हजार का ऑफर और डिस्काउंट मिल रहा है। ये ऑफर सिर्फ लिमिटेड समय के लिए ही है। Samsung galaxy M55 5G के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वैरियंट पर 4000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। जिसके बाद इस फोन को 22,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसका लॉन्च प्राइस 26,999 रुपए था। इस फोन के 8GB+256GB स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपए है। ये फोन 29,999 रुपए में लॉन्च हुआ था। 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत अब 28,999 रुपए है। इसकी लॉन्चिंग प्राइस 32,999 रुपए थी।

वहीं Samsung galaxy F55 5G के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत में 2000 रुपए की कमी आई है। ये फोन अब 24,999 रुपए में मिल रहा हैं। इस फोन की कीमत लॉन्च के समय 26,999 रुपए थी। इस फोन का 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 27,999 रुपए है, जो लॉन्च के समय 29,999 रुपए रहा था। इसके 12GB+256GB की कीमत 30,999 रुपए है। कंपनी ने लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 32,999 रुपए रखी थी। इन दोनों ही फोन पर ऑफर डिस्काउंट रिटेल आउटलेट्स के साथ ही ऑनलाइन भी कुछ प्लेटफार्म पर मिलेगा।


Samsung Galaxy M55 5G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स (Samsung Galaxy M55 5G Specifications And Features):

Samsung Galaxy M55 5G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स (Samsung Galaxy M55 5G Specifications And Features) की बात करें तो डिस्प्ले के लिए Samsung Galaxy M55 5G में 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 6.7 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलता है। ये फोन सुपर एमोलेड+ पैनल के साथ आता है जिस पर 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर ये फोन क्वालकॉम के 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट पर चलता है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50MP का फ्रंट कैमरा है। इसके बैक पैनल पर ट्रिपल रियर ios टेक्निक मिलता है। ये फोन 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ आता है। बैटरी के लिए इस इस स्मार्टफोन में 45 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy F55 5G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स (Samsung Galaxy F55 5G Specifications And Features):

Samsung Galaxy F55 5G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स (Samsung Galaxy F55 5G Specifications And Features) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। डिस्प्ले के लिए Samsung Galaxy F55 5G में 6.7 इंच का बड़ा HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। ये 4नैनोमीटर प्रक्रिया पर बेस्ड है। कैमरा की बात करें तो Samsung Galaxy F55 5G के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50MP का OIS कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का तीसरा सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा है। बैटरी की बात करें तो ये फोन 45W फास्ट चार्जिंग टेक्निक के अलावा 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है।


Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story