TRENDING TAGS :
Samsung Galaxy M55s vs Samsung Galaxy A15: दोनों में से कौन है बेहतर ?
Samsung Galaxy M55s vs Samsung Galaxy A15: सैमसंग ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55s को लॉन्च किया है, जिसकी तुलना Samsung Galaxy A15 से हो रही है।
Samsung Galaxy M55s vs Samsung Galaxy A15: सैमसंग ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55s को लॉन्च किया है, जिसकी तुलना Samsung Galaxy A15 से हो रही है। दरअसल इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। जिसके कारण ये दोनों ही फोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy M55s vs Samsung Galaxy A15 में से कौन सा फोन है बेहतर:
Samsung Galaxy M55s 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Samsung Galaxy M55s 5G Features , Price And Review):
Samsung Galaxy M55s 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Samsung Galaxy M55s 5G Features, Price And Review) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में 6.7-इंच AMOLED स्क्रीन डिसप्ले के साथ Full HD+ रिज़ॉल्यूशन (2400×1080 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलता है।
ये फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में Adreno 644 GPU के साथ ये फोन OneUI 6.1 यानी Android 14 पर आधारित है। इस फोन में 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB RAM और Storage मिलता है। ये फोन माइक्रोएसडी के जरिए एक्सपैंडेबल हो सकता है।
Samsung Galaxy M55s 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में रियर कैमरा के लिए 50MP f/1.8 प्राइमरी कैमरा, OIS के अलावा 8MP f/2.2 अल्ट्रावाइड लेंस, 2MP f/2.4 मैक्रो लेंस और 4K 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग मिलता है। इस फोन में फ्रंट कैमरा के लिए 50MP, f/2.4 सेंसर मिलता है। ये फोन 5000mAh बैटरी के साथ
45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस फोन में ड्यूल सिम, 5G, 4G LTE, WiFi 6, Bluetooth 5.2 और GPS दिया गया है। इस फोन में स्टीरियो स्पीकर्स, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, Samsung Knox Vault है। डायमेंशन्स और वजन की बात करें तो ये फोन 163.9 x 76.5 x 7.8 मिमी और 180 ग्राम के साथ उपल्ब्ध है। Samsung Galaxy M55s 5G की कीमत (Samsung Galaxy M55s 5G Price in India) की बात करें तो इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है। ये फोन को दो और वेरिएंट्स के साथ लॉन्च हुआ है, जिनमें 8GB+256GB और 12GB+256GB शामिल हैं।
Samsung Galaxy A15 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Samsung Galaxy A15 Features, Price And Review):
Samsung Galaxy A15 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Samsung Galaxy A15 Features, Price And Review) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में 6.5 इंच के फुल-एचडी सुपर AMOLED के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 800nits की पीक ब्राइटनेस दिया गया है। Samsung Galaxy A15 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट प्रोसेसर शामिल है। ये फोन 8GB रैम और 256GB तक के स्टोरेज के साथ आता है। Samsung Galaxy A15 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। ये फोन 5MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का शूटर के साथ आता है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। Samsung Galaxy A15 फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक 3.5mm हेडफोन जैक फीचर्स मिलते हैं। Samsung Galaxy A15 फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। Samsung Galaxy A15 की कीमत (Samsung Galaxy A15 Price) की बात करें तो इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत करीब 17,999 रुपए है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत करीब 19,499 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,499 रुपए तय की गई है। इस फोन को कंपनी ने ब्लू ब्लैक, ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च की है।