TRENDING TAGS :
Samsung Galaxy Ring Price: वायरलेस पेमेंट, ECG, ब्लड फ्लो मेजरमेंट जैसी कई खूबियों से लैस है सैमसंग गैलेक्सी रिंग
Samsung Galaxy Ring Price: स्मार्ट रिंग को मिलने वाली प्रतिक्रिया को देखते हुए इसके निर्माण कार्य में तेजी, इस स्मार्ट रिंग का उत्पादन मई में शुरू कर दिया जाएगा, आइए जानते हैं इस विषय पर विस्तार से
Samsung Galaxy Ring Price: सैमसंग गैलेक्सी कम्पनी अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा तकनीकी सुविधाओं का लाभ देने के प्रयास में रहती है। यही वजह है कि स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट ग्लासेज, स्मार्ट वॉच आदि ऐसे कई विकल्प मार्केट में बिक्री के लिए मौजूद हैं। हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी रिंग को लेकर जानकारी अब सामने आई है। जिसे लांच करने के लिए कम्पनी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस रिंग से जुड़ी जानकारियों के अनुरूप सैमसंग गैलेक्सी को मार्केट में बिक्री के लिए पेश करने के लिए एक योजना के तहत काम कर रही है। कम्पनी की अपनी मार्केटिंग स्ट्रैटिजी के तहत शुरुवाती दौर में करीब 4 लाख रिंग्स का ही निर्माण करेगी। मार्केट में इस स्मार्ट रिंग को मिलने वाली प्रतिक्रिया को देखते हुए सैमसंग गैलेक्सी इसके निर्माण कार्य में तेजी ला सकती है। बताया जा रहा है कि इस स्मार्ट रिंग का उत्पादन मई में शुरू कर दिया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी की स्मार्ट रिंग फीचर
सैमसंग गैलेक्सी की स्मार्ट रिंग में शामिल फीचर की बात करें तो अब तक मिली जानकारियों के अनुसार, इस रिंग में स्वास्थ पर नजर रखने के लिए ECG, ब्लड फ्लो मेजरमेंट जैसे फीचर के साथ वायरलेस पेमेंट और वायरलेस डिवाइस कंट्रोल जैसी कई खूबियां मिलती हैं। यह रिंग सभी एंड्रॉयड फोन के साथ काम करेगी। इस बात की भी उम्मीद है कि, शुरुवाती दौर में गैलेक्सी वॉच सीरीज वाले कुछ फीचर को शामिल नहीं किया जाएगा। इसके पीछे की वजह ये है कि, कंपनी को अभी इस स्मार्ट रिंग में कई स्वास्थ से जुड़े फीचर के लिए मेडिकल डिवाइस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने में देरी हो रही है। स्मार्ट रिंग को लेकर सैमसंग ने अभी तक इनमें से किसी भी फीचर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है
गैलेक्सी रिंग लॉन्चिंग डेट
सैमसंग गैलेक्सी की स्मार्ट रिंग की लॉन्चिंग को लेकर सैमसंग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार स्मार्ट रिंग गोल्ड, सिल्वर और ब्लैक समेत तीन डिफरेंट रंगों के साथ पूरे नौ अलग-अलग साइज में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। ये रिंग सिंगल चार्ज पर 9 दिन तक बैटरी लाइफ देने की क्षमता से लैस है। सैमसंग के लिए स्मार्ट रिंग का लांच खासा महत्व रखता है। क्योंकि इस तरह के डिवाइस की नई कैटेगरी में यह कंपनी का पहला प्रोडक्ट है। सैमसंग गैलेक्सी कम्पनी द्वारा स्मार्ट रिंग के लॉन्च से जुड़ी किसी भी तरह की कोई जानकारी को आधिकारिक तौर पर साझा हीं किया गया है। अटकलों की माने तो इस रिंग को जुलाई में सैमसंग के अनपैक्ड इवेंट के मौके पर लॉन्च किया जा सकता है। कम्पनी लांच के अगले महीने यानी अगस्त में इसे बिक्री के लिए भी उतार सकती है।