×

Samsung Galaxy S24: 200MP कैमरा और AI फीचर्स से लैस होगी Samsung S24 सीरीज, जानें इसकी कीमत

Samsung Galaxy S24: अगर आप सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 17 Jan 2024 5:05 PM IST
Samsung Galaxy S24: 200MP कैमरा और AI फीचर्स से लैस होगी Samsung S24 सीरीज, जानें इसकी कीमत
X

Samsung Galaxy S24: अगर आप सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। दरअसल सैमसंग की हर साल फ्लैगशिप S Series हमेशा से पॉपुलर रहा है। अब एक बार फिर लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत और फीचर्स सामने आए हैं। तो आइए जानते हैं Samsung Galaxy S24 के बारे में:

Samsung Galaxy S24 की फिचर्स

Samsung Galaxy S24 की फिचर्स की बात करें तो इसमें 6.2-inch का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा इसमें 50MP के प्राइमरी लेंस वाला कैमरा सेटअप भी मिलेगा। स्टोरेज की बात करें तो इस हैंडसेट में 8GB RAM और 256GB तक का स्टोरेज मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वहीं Samsung Galaxy S24 सीरीज डिस्प्ले इस बार एकदम फ्लेट रखी गई है। इस स्मार्टफोन में मिलती है 6.8 इंच की Quad HD+ और 2600nits ब्राइटनेस। वहीं बेस मॉडल में होगी Full HD+, साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की संभावना है।


इ स फोन की कैमरा फीचर्स की बात करें इसका पहला कैमरा 12MP (अल्ट्रावाइड) का है, सैकेंड 200MP (मेन कैमरा) और जूम के लिए मिलते हैं दो अलग-अलग कैमरा 10MP (3X Optical Zoom) और 50MP (5X Periscope Zoom) है. सेल्फी कैमरा है 12MP। बता दें Samsung Galaxy S24 Ultra में मिलेग। साथ ही यह Snapdragon 8 Gen 3है। इतना ही नहीं गैलेक्सी एस24 और एस24 में सुविधाजनक ग्रिप के लिए किनारे चौकोर होंगे। साथ ही एस24 अल्ट्रा में सिग्नेचर कंटूरिंग किनारे मिल सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 Series की कीमत

वहीं लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Series की कीमत की बात करें तो गैलेक्सी एस24 सीरीज (8GB RAM, 128GB Storage) 82,000 के करीब होगा। वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत हो सकती है 88,000। बता दें ये कीमत Samsung Galaxy S24 बेस मॉडल्स की है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story