TRENDING TAGS :
नए वेरिएंट में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S24, जानें Review
Samsung Galaxy S24: भारत में Galaxy S24 अब 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ है। वहीं इस फोन में रैम ऑप्शन को सेम रखा गया है।
Samsung Galaxy S24: अगर आप सैमसंग गैलेक्सी के लेटेस्ट स्मार्टफोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। सैमसंग ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।
बता दें कि, भारत में Galaxy S24 अब 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ है। दरअसल इस साल ही यानी 2024 के पहले महीने जनवरी में सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप Galaxy S24 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया था, उस समय Galaxy S24 को 8GB+256GB और 8GB+5126GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब इस फोन को एक और नए स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। बता दें कि अब इस फोन में एक नया वेरिएंट जोड़ा गया है, जो कि 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है। हालांकि, इस फोन में रैम ऑप्शन को सेम रखा गया है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहला इसका रिव्य देख लें। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy S24 के नए वेरिएंट और फीचर्स के बारे में:
Samsung Galaxy S24 के रिव्यू और फीचर्स (Samsung Galaxy S24 Review And Features):
Samsung Galaxy S24 के रिव्यू और फीचर्स की बात करें तो डिस्प्ले के तौर पर इस फोन में 6.2 इंच की LTPO फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। ये फोन 120हर्टज के रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। साथ ही इस फोन में यूजर्स को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 मिलेगा।
प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में Exynos 2400 4 nm चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा फोन का प्रोसेसर भी काफी तगड़ा है। बता दें कि, USA,Canada और China वेरिएंट के लिए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है।
Samsung Galaxy S24 के अन्य स्पेसिफिकेशन (Samsung Galaxy S24 Specifications) की बात करें तो इसमें और भी कई तगड़े फीचर्स हैं। इस फोन का कैमरा भी काफी जबरदस्त है। अगर Samsung Galaxy S24 के कैमरे की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर 50MP+10MP+12MP कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 12 MP, f/2.2 सेंसर दिया गया है।
Samsung Galaxy S24 के बैटरी और OS की बात करें तो इस फोन में 4000 mAh बैटरी 25 वॉट चार्जिंग के साथ दी गई है। इसके अलावा इस फोन में 15 W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है। वहीं इस फोन में One UI 6.1 बेस्ड Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। ये फोन 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है। इन सभी फीचर्स के अलावा इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन भी जबरदस्त हैं।
Samsung Galaxy S24 के नए वेरिएंट की कीमत (Samsung Galaxy S24 New Variant Price):
Samsung Galaxy S24 के नए वेरिएंट की कीमत (Samsung Galaxy S24 Price) की बात करें तो इसकी कीमत 74999 रुपए है। इस फोन की 256GB वेरिएंट की कीमत करीब 79999 रुपए और 512जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 89999 रुपए है। हालांकि, न्यू वेरिएंट फिलहाल ऑफिशियल साइट पर लिस्ट नहीं है। लेकिन आने वाले हफ्तों में ये फोन भारत में भी आ जाएगा।