×

Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज भारत में लॉन्च, कंपनी ने की इसकी कीमतों की घोषणा

Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज में शामिल खूबियों की बात करें तो ये स्मार्ट फोन गूगल के जेमिनी प्रो और इमेजन 2 जैसी खूबियों से लैस हैं।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 19 Jan 2024 4:34 PM IST
Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज भारत में लॉन्च, कंपनी ने की इसकी कीमतों की घोषणा
X

Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग कम्पनी ने हाल ही में कई बेहतरीन खूबियों से लैस अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज सैमसंग गैलेक्सी S24 को कई ऑफर्स के साथ भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आप भी अगर एक बेहतरीन फीचर्स और कैमरा क्वालिटी के साथ एक स्मार्ट फोन लेने का प्लान बना रहें हैं तो न्यूली लॉन्च्ड सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इस सीरीज के तहत गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा मॉडल नाम से कुल इन मॉडल शामिल हैं। इन तीनों स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और इनकी बिक्री 31 जनवरी से होगी।आइए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज से जुड़े डिटेल्स के बारे में-

सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज में शामिल खूबियों की बात करें तो ये स्मार्ट फोन गूगल के जेमिनी प्रो और इमेजन 2 जैसी खूबियों से लैस हैं। ये पहला स्मार्टफोन है जो बिल्ट-इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल की सुविधा से लैस है। इसी के साथ गैलेक्सी S24 सीरीज के सभी स्मार्टफोन इंस्टाग्राम पर HDR में तस्वीरें क्लिक करने और पोस्ट करने में सक्षम होंगे। कंपनी ने घोषणा की है कि इंस्टाग्राम के समान ही स्नैपचैट के साथ भी यूजर्स तस्वीरें लेते समय सैमसंग के मूल कैमरा फीचर्स का उपयोग करने में सक्षम होंगे। इससे उन्हें बेहतर क्वालिटी में तस्वीर प्राप्त होगी।

सैमसंग गैलेक्सी S24 की प्री-बुक पर मिलेगा ये ऑफर

सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के स्मार्टफोन पर कम्पनी द्वारा पेश किए जा रहे ऑफर की बात करें तो गैलेक्सी S24 सीरीज के डिवाइस को प्री-बुक करने के लिए सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मात्र 1,999 रुपये की टोकन मनी देकर इसे प्री-बुक कर सकते हैं। इसी के साथ फोन पर ऑफर किए जा रहे प्री-ऑर्डर ऑफर्स के तहत गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के लिए 256GB से 512GB तक मुफ्त अपग्रेड, इलेक्ट्रॉनिक वाउचर, एक मुफ्त वायरलेस चार्जर डुओ, एक्सचेंज बोनस के साथ ही अतिरिक्त डिस्काउंट बैंक द्वारा पेश किया जा रहा है। इस फोन की प्रीबुकिंग करवाने से कम्पनी अपने खास ऑफर के तहत फोन को खरीदते वक्त 5,000 रुपये का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज प्राइज

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा वेरिएंट स्मार्ट फोन की कीमतों की बात करें तो 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज जैसी खूबियों के साथ आने वाले इन फोन की 512GB की कीमत 1.29 लाख, 512GB की कीमत 1.39 लाख और 1TB स्टोरेज की कीमत 1.59 लाख रुपये है।

इसी के साथ इस सीरीज के तहत S24+ के 256GB और 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत की बात करें तो ये फोन 99,999 रुपये और 1,09,999 रुपये में मार्केट में बिक्री के लिए पेश किए गए हैं।

गैलेक्सी S24 सीरीज के सभी स्मार्टफोन इंस्टाग्राम पर HDR में तस्वीरें क्लिक करने और पोस्ट करने में सक्षम होंगे।



Admin 2

Admin 2

Next Story