×

Samsung Galaxy S24 Ultra: सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में सामने आने लगी खामियां, मिल रहीं शिकायतें

Samsung Galaxy S24 Ultra Complaints: सैमसंग गैलेक्सी का तकनीकी तौर पर एडवांस स्मार्टफोन S24 सीरीज गूगल के जेमिनी प्रो और इमेजन 2 से लैस है।

Jyotsna Singh
Published on: 31 Jan 2024 8:23 PM IST
Samsung Galaxy S24 Ultra Complaints
X

Samsung Galaxy S24 Ultra Complaints 

Samsung Galaxy S24 Ultra Complaints: इसी महीने 17 जनवरी को लांच हुए सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S24 अल्ट्रा स्मार्ट फोन ने अपनी खूबियों के चलते खासा लोकप्रियता बटोरी। ग्राहकों ने भी इसकी खूबियों से प्रभावित होकर बढ़ चढ़ कर खरीदारी की। लेकिन अब इस फोन को लेकर ग्राहकों की प्रतिक्रियाएं भी मिलनी शुरू हो चुकी हैं। हाल ही में इस फोन को लेकर यूजर्स ने हैंग होने की समस्या की शिकायत की थी वहीं अब इसके एक खास फीचर में एक और समस्या को लेकर लगातार शिकायतें आ रहीं हैं। असल में सैमसंग अपने स्मार्टफोन्स में बेहतरीन फोटो क्वालिटी के लिए यूजर्स की पसंद के अनुरूप विकल्प के तौर पर कई कलर प्रोफाइल देता है। जिनमें से एक 'नैचुरल' प्रोफाइल ऑप्शन में खींची गई सेल्फी या फोटो में कलर बिल्कुल ओरिजनल जैसे ही दिखते हैं, वहीं 'विविड' प्रोफाइल में रंगों में कलर ऑप्शन ज्यादा शामिल होते हैं। ये ऑप्शन फोटो को ओरिजनल से कही ज्यादा बैटर कलर क्वालिटी देने का काम करता है यानी ओरिजनल से ज्यादा सुंदर दिखाता है। यूजर्स की शिकायत के अनुरूप गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 'विविड' प्रोफाइल ऑप्शन प्रॉपर वर्क नहीं कर रहा है।आइए जानते हैं इस विषय पर विस्तार से-

AI टूल की सुविधा देने वाला पहला स्मार्टफोन

सैमसंग गैलेक्सी का तकनीकी तौर पर एडवांस स्मार्टफोन S24 सीरीज गूगल के जेमिनी प्रो और इमेजन 2 से लैस है। इन दोनो फीचर्स के शामिल होने से ये स्मार्टफोन बिल्ट-इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल की सुविधा से लैस होकर बिक्री किया जाने वाला देश का पहला स्मार्टफोन बन जाता है।सैमसंग की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज सैमसंग गैलेक्सी S24 के तहत गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा मॉडल को बिक्री के लिए पेश किया गया हैं।

हो सकती है सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्या

विविड' प्रोफाइल ऑप्शन में यूजर्स द्वारा मिल रही प्रति क्रियाओं को लेकर अभी तक सैमसंग की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नही की गईं है। सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा स्मार्ट फोन के यूजर्स यूजर्स द्वारा दी गई अपनी प्रतिक्रिया में इस बात की शिकायत की गई कि इस स्मार्टफोन के विविड प्रोफाइल में कलर को लेकर उनका कहना है कि इस प्रोफाइल में गैलेक्सी S23 के मुकाबले रंग बहुत फीके नजर आए। इसमें कलर क्वालिटी बेहद डल होने के साथ ही साथ कहीं कहीं पर पूरी तरह से उड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस फोन में मौजूद बाकी दूसरी प्रोफाइल पर अभी तक कलर क्वालिटी को लेकर कोई दिक्कत के साथ यूजर्स की प्रतिक्रिया नहीं आई है। जिसके बाद इस बात का अनुमान लगाया जा रहा रहा है कि यह कि संभवतः इस तरह की दिक्कत के पीछे फोन में मौजूद सॉफ्टवेयर का प्रॉपर वर्क न करना भी हो सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा कीमत

गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की भारत में लॉन्च होने के बाद इसके अलग अलग मॉडलों की कीमत 1.29 से शुरू होकर 1.59 लाख रुपये उनमें शामिल फीचर्स के अनुरूप रखी गई है।

Admin 2

Admin 2

Next Story