×

Samsung Galaxy S24 vs iPhone 15: आईफोन को कड़ी टक्कर दे रहा Galaxy S24, जानें दोनों में से कौन है बेहतर

Samsung galaxy s24 vs iphone 15: Samsung galaxy s24 और iphone 15 दोनों ही 2024 में खरीदे जाने वाले सबसे अच्छे हैंडसेट में से एक होंगे। दोनों ही फोन के फीचर्स जबरदस्त हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 16 March 2024 8:30 AM IST (Updated on: 16 March 2024 8:30 AM IST)
Samsung Galaxy S24 vs iPhone 15: आईफोन को कड़ी टक्कर दे रहा Galaxy S24, जानें दोनों में से कौन है बेहतर
X

Samsung galaxy s24 vs iphone 15: सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज की डिमांड भारत में काफी हाई है। कंपनी ने इस सीरीज के तीन मॉडल को लॉन्च किया था। जिसमें एक स्टैंडर्ड वेरिएंट, प्लस और अल्ट्रा वेरिएंट शामिल है। वहीं मौजूदा समय में ऐपल का सबसे लेटेस्ट फोन आईफोन 15 है, जो अपने बेहतरीन फीचर्स के लिए फेमस है। ऐसे में अगर आप इन दोनों ही फोन को खरीदने से पहले कन्फ्यूजन में हैं तो आपको सबसे पहले इन फोन के रिव्यू देखना चाहिए। तो आइए जानते हैं Samsung galaxy s24 और iphone 15 में से कौन किसपर भारी पड़ रहा है।

यहां जानें Samsung galaxy s24 vs iphone 15:

Samsung galaxy s24 और iphone 15 में अंतर की बात करें तो Samsung गैलेक्सी (Samsung Galaxy) की डिसप्ले की बात करें तो S24 में 6.2 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 2,340 x 1,080 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है। साथ ही इसमें 1-120Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा। वहीं अगर ऐपल iPhone 15 की डिसप्ले की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 2,556 x 1,179 पिक्सल डिस्प्ले रेजोलूशन के साथ आता है। वहीं आईफोन 15 डिस्प्ले को 60Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा।

आईफोन की प्रोसेसर की बात करें तो आईफोन 15 (iphone 15) में यूज़र्स के लिए ऐपल A16 बायोनिक चिप मिलती है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी S24 (Samsung Galaxy S24) के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 hai। RAM & Storage के मामले में सैमसंग गैलेक्सी S24 में 8GB RM मिलेंगे,128, 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है। वहीं ऐपल आईफोन 15 में 6जीबी रैम से शुरुआत होती है। वहीं आईफोन 15 में 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज मिलेगी।


सैमसंग गैलेक्सी के कैमरे की बात करें तो S24 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो (3x ऑप्टिकल जूम) मिलेगा। वहीं आईफोन 15 के कैमरे की बात करें तो इस फोन में 48 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। हालांकि, दोनों ही फोन के फ्रंट में अंतर नहीं है, दोनों में ही 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Battery की बात करें तो ऐपल आईफोन 15 में यूजर्स को 3,349mAh की बैटरी मिलेगी। वहीं सैमसंग गैलेक्सी S24 में 4,000mAh की बैटरी मिलेगी।

किसे खरीदना रहेगा फायदेमंद

दरअसल S24 मॉडल 512जीबी वेरिएंट में नहीं आता है वहीं iPhone 15 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। बता दें सैमसंग गैलेक्सी S24 पर एडेप्टिव 1-120Hz पैनल काफी स्मूथ है। Samsung galaxy s24 और iphone 15 फोन में लगभग 14,000 रुपये का अंतर है। ऐसे में ये आप पर है कि, आप आईफौन लवर हैं या एंड्रॉयड। लेकिन इतना कहा जा सकता है कि, Samsung galaxy s24 और iphone 15 दोनों ही 2024 में खरीदे जाने वाले सबसे अच्छे हैंडसेट में से एक होंगे।

Samsung galaxy s24 और iPhone 15 की कीमत (Samsung galaxy s24 And iPhone 15 Price):

Samsung galaxy s24 की शुरुआती कीमत की बात करें तो इसकी कीमत $799 (करीब 66,455 रुपये) है। वहीं आईफोन 15 की कीमत की बात करें तो iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story