Samsung Galaxy S25 Plus में मिलेगा तगड़ा फीचर्स, जानें कीमत

Samsung Galaxy S25+ Price: सैमसंग अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को जल्द लॉन्च करने वाला है। लेकिन इससे पहले इस फोन के फीचर्स लीक होकर सामने आ रहे हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 6 Nov 2024 5:07 AM GMT
Samsung Galaxy S25 Plus Price, Samsung Galaxy S25 Features, Samsung Galaxy S25 Price in India, Tech News, Technology, Samsung Galaxy S25 Plus Review, Samsung Galaxy S25 Plus Specs, Samsung Galaxy S25 Plus Launch Date
X

Samsung Galaxy S25 Plus Price, Samsung Galaxy S25 Features, Samsung Galaxy S25 Price in India, Tech News, Technology, Samsung Galaxy S25 Plus Review, Samsung Galaxy S25 Plus Specs, Samsung Galaxy S25 Plus Launch Date

Samsung Galaxy S25+ Price: सैमसंग अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को जल्द लॉन्च करने वाला है। लेकिन इससे पहले इस फोन के फीचर्स लीक होकर सामने आ रहे हैं। Samsung Galaxy S25+ को यूरोपीय मॉडल बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के साथ स्पॉट किया गया है। इस डिवाइस में Exynos चिपसेट मिलने की बात सामने आई है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy S25+ के बारे में विस्तार से:

Samsung Galaxy S25+ के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Samsung Galaxy S25+ Features, Specifications, Price And Launch Date):

Samsung Galaxy S25+ के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Samsung Galaxy S25+ Features, Specifications, Price And Launch Date) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इस फोन को मॉडल नंबर SM-S936B के साथ देखा गया है।

मदरबोर्ड सेक्शन में ‘S5E9955’ चिप दिया जा सकता है, जो Exynos 2500 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के सभी मॉडल के लिए स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप का इस्तेमाल होगा। ये फोन कम से कम एक मोबाइल अलग चिप वाला हो सकता है। Samsung Galaxy S25 Plus एंड्रॉइड 15 ओएस पर चलेगा। इस फोन में करीब 12GB रैम मिल सकती है। इस फोन में Exynos 2500 में 1.80Hz पर 2 कोर, 2.36GHz पर 5 कोर, 2.75GHz पर 2 कोर और 3.30GHz पर एक सिंगल कोर मिल सकता है।


सैमसंग गैलेक्सी एस25+ ने सिंगल-कोर राउंड में 2359 और मल्टी-कोर में 8141 स्कोर दिया गया है। ये फोन Exynos 2400-संचालित गैलेक्सी S24+ ने सिंगल-कोर राउंड में 1992 और मल्टी-कोर सेगमेंट में 6604 स्कोर हासिल किया था। इस डिवाइस में डायनेमिक रेंडरिंग, अतिरिक्त डायनेमिक स्टेट और बेहतर सिंक्रोनाइजेशन API जैसी नई सुविधाएं देखने को मिल सकती हैं। इस फोन के लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो गैलेक्सी एस25 सीरीज में एस25, एस25 प्लस और एस25 अल्ट्रा जैसे 3 मॉडल अगले साल 2025 में आ सकते हैं। इस फोन की कीमत के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story