TRENDING TAGS :
Samsung Galaxy S25 Plus Vs Google Pixel 8: फीचर्स के मामले में बेहतर कौन ?
Samsung Galaxy S25 Plus Vs Google Pixel 8: Samsung Galaxy S25 Plus को लॉन्च हुआ है। जिसकी तुलना फीचर्स के मामले में Google Pixel 8 से हो रही है।
Samsung Galaxy S25 Plus Vs Google Pixel 8: सैमसंग ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Plus को लॉन्च किया है। जिसकी तुलना फीचर्स के मामले में Google Pixel 8 से हो रही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy S25 Plus Vs Google Pixel 8 में से फीचर्स के मामले में बेहतर कौन:
Samsung Galaxy S25 Plus के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Samsung Galaxy S25 Plus Features, Specifications, Price And Review):
- Display: Samsung Galaxy S25 Plus में 6.7-इंच की QHD+, Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स तक की ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दिया गया है।
- Processor: Samsung Galaxy S25 Plus में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Mobile Platform प्रोसेसर मिलता है।
- Camera: Samsung Galaxy S25 Plus फोन के रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP का वाइड कैमरा OIS, 10MP का टेलीफोटो कैमरा 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट दिया गया है। इस फोन के फ्रंट पर सैल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा मिलता है।
- Battery: Samsung Galaxy S25 Plus में 4,900mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दी गई है। ये फोन 30 मिनट में 65% तक चार्ज होता है।
- Specs: Samsung Galaxy S25 में Fast Wireless Charging 2.0, Wireless PowerShare, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, और IP68 रेटिंग, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और Samsung Pay, Samsung DeX, और Bixby दिया गया है।
- OS: Samsung Galaxy S25 Plus Android 15 पर आधारित One UI 7 सॉफ्टवेयर पर चलता है।
- Price: Samsung Galaxy S25 Plus की कीमत करीब 69,000 रुपए है।
Google Pixel 8 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Google Pixel 8 Features, Specifications, Price And Review):
- Display: Google Pixel 8 एक फ्लैट डिजाइन के साथ गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलता है। Google Pixel 8 में 6.2-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले, 60Hz - 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट दिया गया है।
- Chipset: Google Pixel 8 में Tensor G3 SoC चिप दिया गया है।
- Storage: Google Pixel 8 फोन में 8GB LPDDR5X रैम के साथ 128GB और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिल जाता है।
- Battery: Google Pixel 8 में 4575mAh की बैटरी, 27W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
- Camera: Google Pixel 8 फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 10.5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- Price: Google Pixel 8 के 128GB वेरिएंट की कीमत लगभग 75,000 रुपए है।
Next Story