TRENDING TAGS :
Samsung Galaxy S26 Ultra में मिलेगा खास डिसप्ले, जानें फीचर्स और कीमत
Samsung Galaxy S26 Ultra Price: सैमसंग अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy S26 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में कई दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं।
Samsung Galaxy S26 Ultra Price: सैमसंग अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy S26 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में कई दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं। ये फोन AI सुविधाओं से लैस है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy S26 Ultra सैमसंग फोल्डेबल्स से डिस्प्ले तकनीक को अपनाएगा। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy S26 Ultra के लीक हुए डिटेल्स के बारे में विस्तार से:
Samsung Galaxy S26 Ultra के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट (Samsung Galaxy S26 Ultra Features, Specifications, Price And Launch Date):
Samsung Galaxy S26 Ultra के फीचर्स Samsung Galaxy S25 Ultra से काफी अलग होंगे। कंपनी इसके डिस्प्ले को अपग्रेड करने की प्लानिंग कर रही है। लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि, 2026 अल्ट्रा फ्लैगशिप में ‘कलर-फिल्टर-ऑन-थिन-फिल्म -एनकैप्सुलेशन’ (CoE) तकनीक लागू हो सकता है। इसके OLED स्क्रीन में इस्तेमाल हुए होने वाले पोलराइजिंग प्लेट्स को एक कलर फिल्टर से एक्सचेंज और सामान्य पिक्सल डिफाइन लेयर (PDL) को ब्लैक कलर में बदलने की तैयारी है।
वहीं Samsung Galaxy S26 Ultra Max डिज़ाइन और डिस्प्ले की भी जानकारी सामने आई है। Samsung Galaxy S26 Ultra Max का डिज़ाइन बेहद प्रीमियम और मॉडर्न होने वाला है। इस फोन के एल्युमिनियम फ्रेम और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 3 प्रोटेक्शन के साथ आने वाला है। इस फोन में 6.9-इंच का डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिल सकता है, जो 3200 x 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस फोन में 2000 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलेगी।
Samsung Galaxy S26 Ultra Max में लेटेस्ट Exynos 2500 चिपसेट (ग्लोबल वेरिएंट) और Snapdragon 8 Gen 4 (यूएस वेरिएंट) का इस्तेमाल हुआ है। Samsung Galaxy S26 Ultra Max कैमरा की बात करें तो Samsung Galaxy S26 Ultra Max का प्राइमरी कैमरा 200MP का मेन सेंसर, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) मिलने वाला है। इस फोन में 40MP का सेल्फी कैमरा, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आने वाला है। इस फोन में नाइट मोड, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग, सुपर-स्लो मोशन और एआई आधारित इमेज प्रोसेसिंग मिल सकता है। Samsung Galaxy S26 Ultra Max में 6000mAh की पावरफुल बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग और 25W वायरलेस चार्जिंग मिलने वाला है।
Samsung Galaxy S26 Ultra Max कीमत और उपलब्धता के साथ लॉन्च डेट की बात करें तो Samsung Galaxy S26 Ultra Max की कीमत भारत में लगभग 1,34,999 रुपए से शुरू हो सकती है। इस फोन के लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।