×

Samsung Galaxy सीरीज के इन स्मार्टफोन्स को जल्द मिलेगा Android 13 आधारित One UI 5.1 अपडेट, जानें डिटेल्स

Samsung Galaxy Smartphone One UI 5.1 Update : दक्षिण कोरिया टेक दिग्गज सैमसंग इस साल के अंत तक अपने गैलेक्सी सीरीज के कुछ प्रीमियम स्मार्टफोन को Android 13 आधारित One UI 5.1 अपडेट उपलब्ध करा देगा।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 25 Sept 2022 2:23 PM IST
Samsung Galaxy Smartphone
X

Samsung Galaxy Smartphone (Image Credit : Social Media)

One UI 5.1 Update Release Date : ग्लोबल टेक दिग्गज Google ने अपना नेक्स्ट-जेनरेशन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 इसी साल अगस्त महीने में लांच किया है। इस नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम के लॉन्चिंग के कुछ समय बाद ही कोरियाई टेक ब्रांड Samsung ने अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन के लिए Android 13 पर आधारित One UI 5.1 के बीटा संस्करण को रोल आउट करना शुरू कर दिया थाम कंपनी की ओर से फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि उसके सभी प्रमुख गैलेक्सी स्मार्टफोन के लिए Android 13 का अपडेट कब से मिलना शुरू होगा। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया की सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के कुछ टॉप स्मार्टफोंस को ही फिलहाल कंपनी का One UI 5.1 Update कब प्राप्त होगा।

Samsung One UI 5.1 Update

One UI 5.1 Update को लेकर हाल ही में सैममोबाइल की ओर से एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक 2022 के अंत से पहले सैमसंग एंड्रॉइड 13-आधारित वन यूआई 5.0 अपडेट जारी करेगा। यह अपडेट Samsung Galaxy S21 Series, Galaxy S22 सीरीज और इसके फोल्डेबल डिस्प्ले डिवाइसेज के लिए स्थिर अपडेट होगा। फोल्डबेल स्मार्टफोन में Galaxy Z Fold, Galaxy Z Fold 4, Galaxy Z, Flip3 and Galaxy Z Flip4 स्मार्टफोन शामिल हैं। इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी 2023 से पहले अपने Galaxy A53 स्मार्टफोन के लिए स्थिर एंड्रॉइड 13-आधारित वन यूआई 5.0 अपडेट जारी करने की भी योजना बना रही है। अगर ऐसा होता है तो यह एकमात्र मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा जिसको सैमसंग के पोर्टफोलियो को इस साल स्थिर Android 13 अपडेट मिलेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये सैमसंग की प्रारंभिक फर्मवेयर योजनाएं हैं और वे हमेशा बदल सकते हैं क्योंकि कंपनी अपने वन यूआई 5.0 को परिष्कृत करती है।

One UI 5.1 Update को लेकर हाल ही में रिपोर्ट में आगे कहा गया कि Samsung Galaxy A53 एकमात्र मिड-रेंज सैमसंग स्मार्टफोन होगा जिसे 2023 से पहले एंड्रॉइड 13-आधारित वन यूआई 5.0 मिलेगा। यानी कि गैलेक्सी एम-सीरीज़ स्मार्टफोन या गैलेक्सी एफ-सीरीज़ स्मार्टफोन सभी उपयोगकर्ताओं को फिलहाल नवीनतम एंड्राइड अपडेट के लिए अगले साल तक का इंतजार करना होगा। उससे पहले इन सभी उपयोगकर्ताओं को अपने पुराने वर्जन के OS को ही यूज करना पड़ेगा। हालांकि 2023 फरवरी या मार्च तक सैमसंग के बाकी के सभी गैलेक्सी सीरीज स्मार्टफोन को एंड्रॉइड 13-आधारित वन यूआई 5.0 अपडेट मिल सकता है।

इन Samsung Galaxy स्मार्टफोन्स को 2022 में Android 13 अपडेट मिलेगा

— Samsung Galaxy Z Fold 4

— Samsung Galaxy Z Flip 4

— Samsung Galaxy Z Fold 3

— Samsung Galaxy Z Flip 3

— Samsung Galaxy S22

— Samsung Galaxy S22+

— Samsung Galaxy S22 Ultra

— Samsung Galaxy S21

— Samsung Galaxy S21+

— Samsung Galaxy S21 Ultra

— Samsung Galaxy A53



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story