×

Samsung Galaxy Z Filp 6: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार फोन, जानें Review

Samsung Galaxy Z Filp 6 Review: अगर आप सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 12 July 2024 12:30 PM IST (Updated on: 12 July 2024 12:30 PM IST)
Samsung Galaxy Z Filp 6
X

Samsung Galaxy Z Filp 6 

Samsung Galaxy Z Filp 6 Review: अगर आप सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। Samsung Galaxy Z Fold 6 और Samsung Galaxy Z Flip 6 को सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 (Samsung Galaxy Unpacked Event) में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को कई सारे Galaxy AI फीचर्स मिलने वाले हैं। Circle to Search फीचर और Gemini AI भी इस फोन में है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy Z Filp 6 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में विस्तार से:

Samsung Galaxy Z Filp 6 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Samsung Galaxy Z Filp 6 Features, Review And Price):

Samsung Galaxy Z Filp 6 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Samsung Galaxy Z Filp 6 Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Samsung Galaxy Z Flip 6 में डुअल सिम मिलता है। ये फोन एंड्रॉयड 14 आधारित One UI 6.1.1 पर चलता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। डिस्प्ले के तौर पर ये फोन कवर डिस्प्ले 3.4 इंच की सुपर एमोलेड के साथ आता है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। दूसरी डिस्प्ले भी 6.7 इंच की फुल HD+ डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेक्स से लैस है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।


Samsung Galaxy Z Flip 6 के कैमरा की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल शामिल है। ये फोन ऑटोफोकस और OIS के साथ आ सकता है। इस फोन का दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल का है। इस फोन में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 की कीमत (Samsung Galaxy Z Flip 6 Price):

Samsung Galaxy Z Flip 6 की कीमत (Samsung Galaxy Z Flip 6 Price) की बात करें तो 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेजी की कीमत 1,09,999 रुपए है। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,21,999 रुपए है।

कंपनी ने इस फोन को ब्लू, मिंट, सिल्वर शैडो और येल्लो कलर में लॉन्च की है। इस फोन को यूजर्स 24 जुलाई से खरीद सकते हैं।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story