TRENDING TAGS :
Samsung Galaxy Z Flip 6 And Fold 6: तगड़े फीचर्स से लैस है ये फोन, जानें Review
Samsung Galaxy Z Flip 6 Price: सैमसंग अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 फोन के लॉन्च को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चे में रहा है।
Samsung Galaxy Z Flip 6 Price: सैमसंग अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 फोन के लॉन्च को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चे में रहा है। ये दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन काफी तगड़े हैं। दोनों फोन में IP48 रेटिंग और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट यूजर्स को मिल सकता है। ये दोनों ही डिवाइस कई AI फीचर्स से लैस है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy Z Flip 6 And Samsung Galaxy Z Fold 6 के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से:
Samsung Galaxy Z Flip 6 And Samsung Galaxy Z Fold 6 के फीचर्स और कीमत (Samsung Galaxy Z Flip 6 And Samsung Galaxy Z Fold 6 Features And Price):
Samsung Galaxy Z Flip 6 And Samsung Galaxy Z Fold 6 के फीचर्स और कीमत (Samsung Galaxy Z Flip 6 And Samsung Galaxy Z Fold 6 Features And Price) की बात करें तो ये दोनों फोन तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। Samsung Galaxy Z Fold 6 फोन में 7.6-इंच डायनामिक AMOLED 2X QXGA 120Hz मेन डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 2,600nits पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस फोन में S पेन सपोर्ट के साथ 6.3-इंच डायनामिक AMOLED 2X स्क्रीन भी मिलता है। Z फोल्ड 6 में नोट असिस्ट, इंटरप्रेटर और सर्किल टू सर्च के अलावा कई AI फीचर्स भी दिए गए हैं।
ये फोल्डेबल हैंडसेट 4,400mAh की बैटरी के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो, इस डिवाइस में रियर पर 50MP मेन, 12MP अल्ट्रावाइड 10MP टेलीफोटो कैमरा शामिल है। इस फोन में 10MP और 4MP का फ्रंट कैमरा भी है। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट मिलता है।
Samsung Galaxy Z Flip 6 स्पेसिफिकेशन की बात में तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिलता है। ये फोन 6.7-इंच FHD डायनामिक AMOLED 2X मेन स्क्रीन के साथ आता है। इस डिवाइस में 3.4-इंच IPS सेकेंडरी स्क्रीन मिलता है। ये फोन AI-बेस्ड इंटरप्रेटर, चैट असिस्ट, सर्किल टू सर्च और कुछ AI फीचर्स मिल के साथ आता है।
इस डिवाइस में यूजर्स को 4,000mAh की बैटरी मिलती है। ये फोन 50MP OIS 12MP अल्ट्रावाइड रियर और 10MP सेल्फी शूटर के साथ आता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो ये फोन चार्जिंग के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC और USB टाइप-C पोर्ट के साथ आता है। Samsung Galaxy Z series स्मार्टफोन इंडिया में 12GB RAM के साथ दो मैमोरी वेरिएंट्स में आता है। इस फोन की कीमत 1 लाख के करीब है।