TRENDING TAGS :
Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 के फीचर्स होंगे दमदार, यहां जानें कीमत
Samsung New Launch In India: लॉन्चिंग से पहले स्मार्टफोन्स गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 के फीचर्स और डिजाइन सामने आए हैं।
Samsung New Launch In India: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग 10 अगस्त को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Galaxy Unpacked Event) की मेजबानी करने वाला है। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने नेक्स्ट-जेनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 (Galaxy Z Fold 4) और गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 (Galaxy Z Flip 4) को लॉन्च करेगी। अब तक कंपनी की ओर से इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स के डिजाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन विश्वसनीय टिपस्टर इवान ब्लास (Tipster Evan Blass) ने Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 के कथित प्रेस रेंडर लीक किए हैं, जो कि फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन्स के बारे में जानकारी देते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में।
फीचर्स (Galaxy Z Fold 4 and Galaxy Z Flip 4 Features)
टिप्सटर इवान ब्लास ने 91Mobiles के सहयोग से Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 के रेंडर लीक किए हैं। गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 की बात करें तो यह बेज, ग्रे-ग्रीन और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं Galaxy Z Flip 4 गोल्ड, ग्रे, लाइट ब्लू और पर्पल रंगों में पेश किया जाएगा। Galaxy Z Fold 4 में जहां ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, तो दूसरी ओर Galaxy Z Flip 4 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसके अलावा Samsung के दोनों हैंडसेट को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और वॉल्यूम रॉकर्स के साथ चित्रित किया गया है।
कीमत (Galaxy Z Fold 4 and Galaxy Z Flip 4 Price In India)
Galaxy Z Fold 4 को दो वेरिएंट और Galaxy Z Flip 4 तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा। कीमत की बात करें तो-
Galaxy Z Fold 4 के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत- 1,51,800 रुपये
Galaxy Z Fold 4 के 12GB + 512 GB वेरिएंट की कीमत- 1,60,000 रुपये
Galaxy Z Flip 4 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत- 88,000 रुपये
Galaxy Z Flip 4 के 8GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत- 94,000 रुपये
Galaxy Z Flip 4 के 8GB RAM + 512GB वेरिएंट की कीमत- 1,03,000 रुपये