TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Screen Recorder Alert: अगर आपके भी फ़ोन में नजर आ रहा है ये साइन तो अभी बंद करें, तुरंत करें जांच

Screen Recorder Alert: सिक्योरिटी फीचर सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन और iPhone में जुड़ गए हैं, जो हैकर्स के लिए इस काम को मुश्किल बना देते हैं। इसमें आपको सेंसर लाइट्स देखने को मिलती है

Anjali Soni
Published on: 29 April 2023 12:34 PM IST
Screen Recorder Alert: अगर आपके भी फ़ोन में नजर आ रहा है ये साइन तो अभी बंद करें, तुरंत करें जांच
X
Screen Recorder(Photo-social media)

Screen Recorder Alert: जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है, इसके नुकसान और फायदे दोनों सामने आ रहे हैं। फायदे तो हर कोई जनता है पर इसके नुकसान बहुत कम लोग जानते हैं। कई लोग आपके स्मार्टफोन को हैक भी कर लेते हैं। जिसका पता आपको नहीं लगता है, ऐसे ही कुछ मामलों में जासूसी के लिए स्कीन रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल किया जा चुका है. यानी आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन को रिकॉर्ड किया जा सकता है। यदि हाँ, तो आप फ़ोन स्क्रीन रिकॉर्ड को कैसे रोक सकते हैं? इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको कैसे पता चलेगा कि आपका फोन में स्क्रीन रिकॉर्ड किया जा रहा है? यहां हम उन सवालों के जवाबों पर संक्षेप में चर्चा करेंगे।

मैलवेयर क्या है?

मैलवेयर किसी भी प्रकार का सॉफ़्टवेयर है जिसे किसी अन्य सॉफ़्टवेयर या हार्डवेयर को नुकसान पहुँचाने या उसका शोषण करने के लिए बनाया गया है। मैलवेयर एक सामूहिक शब्द है जिसका उपयोग वायरस, रैंसमवेयर, स्पाईवेयर, ट्रोजन और किसी अन्य प्रकार के कोड या दुर्भावनापूर्ण इरादे से निर्मित सॉफ़्टवेयर का वर्णन करने के लिए किया जाता है। यह दुर्भावनापूर्ण मंशा है जो मैलवेयर परिभाषा की विशेषता है मैलवेयर का अर्थ कंप्यूटर, कंप्यूटर सिस्टम, सर्वर या नेटवर्क पर होने वाली क्षति है।

फ़ोन स्क्रीन रिकॉर्ड होने से हैकर्स से कैसे बचे

सिक्योरिटी फीचर सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन और iPhone में जुड़ गए हैं, जो हैकर्स के लिए इस काम को मुश्किल बना देते हैं। इसमें आपको सेंसर लाइट्स देखने को मिलती है जो फीचर एक्टिवेट होने पर ऑन हो जाती है। जैसे ही आप अपने फोन का माइक यूज करते हैं एक ग्रीन लाइट जलने लगती है। साथ ही आप अगर स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते हैं तो ऊपर ब्रैकेट में कैमरा बना जाएगा। यह आइकन ब्लिंक होता रहता है। परन्तु अगर किसी भी तरह की लाइट आपकी परमिशन के बिना जल रही हैं, तो समझ लीजिए कि आपका फोन हैक हो चूका है।

अब क्या करना चाहिए?

यहां कुछ एसी बाते हैं जिन्हे आपका जानना बहुत जरुरी है, चूंकि आपको पता है कि कोई आपकी जासूसी कर रहा है, ऐसे में आपको सबसे पहले स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑप्शन बंद कर देना चाहिए। या तो आपको पता चल जाए कि किस ऐप से रिकॉर्डिंग हो रही है। इसकी मदद से आप उस ऐप की परमिशन को रिमूव कर सकते हैं। यूजर्स को अपना स्मार्टफोन फैक्ट्री रिस्टोर करना होगा। इससे सभी हैकिंग ऐप्स अपने आप डिलीट हो जाएंगे और फ़ोन ऐप्प ही सिर्फ आपको देखने को मिलेंगे।



\
Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story