×

Smartphone New Tips : आपको अपने फ़ोन को हफ्ते में कम से कम एक बार स्विच ऑफ करें, लेकिन क्यों?

Smartphone New Tips : आपका मोबाइल फोन चाहे जितना महंगा क्यों न हो, उसपर फ़िशिंग से लेकर मैलवेयर और स्पाईवेयर तक कई हमले हो सकते हैं।

Neel Mani Lal
Published on: 23 Oct 2024 4:35 PM IST
Smartphone New Tips : आपको अपने फ़ोन को हफ्ते में कम से कम एक बार स्विच ऑफ करें, लेकिन क्यों?
X

सांकेतिक तस्वीर (Pic- Social Media)

Smartphone New Tips : आपका मोबाइल फोन चाहे जितना महंगा क्यों न हो, उसपर फ़िशिंग से लेकर मैलवेयर और स्पाईवेयर तक कई हमले हो सकते हैं। आपके फ़ोन को हैक करने, आपके डेटा से समझौता करने और यहाँ तक कि आपकी पहचान चुराने के लिए बस एक सफल हमला ही काफ़ी है। तो फिर खुद को कैसे सुरक्षित रखें?

क्या है तरीका?

मोबाइल डिवाइस बेस्ट प्रैक्टिस रिपोर्ट में अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (एनएसए) ने हैकर्स और हमलावरों को आपके मोबाइल डिवाइस पर हमला करने से रोकने के लिए सुझाव दिए हैं। एक तरीका तो बहुत आसान है - आप अपने फोन को हफ्ते में एक बार स्विच ऑफ करके चालू कर दें।

यह आसान उपाय हैकर्स के लिए आपके फोन से जानकारी चुराना काफी मुश्किल बना सकता है, हालांकि एजेंसी ने चेतावनी दी है कि इससे हमेशा हमला सौ फीसदी नहीं रोका जा सकेगा। लेकिन इससे काफी हद तक सुरक्षा मिल जाएगी।

ये भी उपाय करें

- अपने ऐप्स अपडेट करें। अपने ऐप्स और ऑपरेटिंग सिस्टम को लेटेस्ट सुरक्षा पैच के साथ अपडेट करना सुनिश्चित करें।

- आधिकारिक ऐप स्टोर का उपयोग करें। जैसे कि एप्पल के ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से ही ऐप इंस्टॉल करें।

- ईमेल और टेक्स्ट मैसेज में लिंक या फ़ाइल अटैचमेंट पर क्लिक करने से बचें, क्योंकि ये मैलवेयर को ट्रिगर करने के सामान्य तरीके हैं।

- सार्वजनिक वाई-फ़ाई नेटवर्क से सावधान रहें और जब भी संभव हो उनसे जुड़ने से बचें।

- जब भी किसी सार्वजनिक नेटवर्क से जुड़ें तो वीपीएन का उपयोग करें।

- ब्लूटूथ डिसेबल रखें करें। जब आप इसका उपयोग नहीं कर रहे हों तो ब्लूटूथ को बंद कर दें ताकि कोई अनधिकृत डिवाइस आपके फ़ोन से कनेक्ट न हो सके।

- सुरक्षित पासकोड का उपयोग करें। अपने फ़ोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए कम से कम छह अंकों वाला एक मज़बूत पासकोड बनाएँ।

- बायोमेट्रिक्स का लाभ उठाएँ। अधिक सुरक्षा और सुविधा के लिए अपने डिवाइस की फ़ेशियल या फ़िंगरप्रिंट स्कैनिंग इनेबल करें।

- भरोसेमंद एक्सेसरीज़ का उपयोग करें। सिर्फ विश्वसनीय निर्माता से मूल चार्जिंग कॉर्ड या चार्जिंग एक्सेसरीज़ का उपयोग करें। सार्वजनिक यूएसबी चार्जिंग स्टेशनों से बचें।

- जब जरूरत न हो तो लोकेशन सर्विस बंद कर दें।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story