×

Jio: पूर्वी यूपी में जियो का दमदार प्रदर्शन, नए ग्राहकों ने जताया जियो पे सबसे अधिक भरोसा

Jio: जियो ने जून महीने में लगभग साढ़े पांच लाख उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ा हैं I वहीँ दुसरे ऑपरेटर एयरटेल ने लगभग 1.76 लाख उपभोक्ताओं को खो दिया है I

Network
Newstrack Network
Published on: 22 Aug 2022 5:28 PM IST
Reliance Jio
X

Reliance Jio। (Social Media) 

Reliance Jio: पूर्वी यूपी में एक बार फिर जियो ने अपने विस्तृत नेटवर्क से लोगों का दिल जीत लिया है I ट्राई की नई रिपोर्ट के अनुसार नए ग्राहकों ने सिर्फ जियो पे अपना भरोसा जताया है I जून 2022 की इस रिपोर्ट के अनुसार केवल जियो ही नए उपभोक्ताओं को जोड़ने में सफल हो पाया है, जबकि बाकी अन्य सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों ने अपने उपभोक्ताओं को खो दिया है I

जियो ने जून महीने में लगभग साढ़े पांच लाख उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ा हैं I वहीँ दुसरे ऑपरेटर एयरटेल ने लगभग 1.76 लाख उपभोक्ताओं को खो दिया है I वोडाफोन-आईडिया ने भी इसी अवधि में लगभग 75 हज़ार उपभोक्ता गँवा दिए हैं I

सरकारी ऑपरेटर बी.एस.एन.एल ने भी इसी अवधि में करीब 1.18 लाख उपभोक्ता खो दिए हैं I रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी यूपी में जून 2022 में सभी ऑपरेटरों को मिलाकर लगभग 10.17 करोड़ टेलीकॉम उपभोक्ता मौजूद थे I

सम्पूर्ण भारत में जियो नंबर एक ऑपरेटर बनने के बाद भी रोज़ाना हज़ारों की संख्या में नए उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ रहा है I सबसे तेज़ नेटवर्क और किफायती प्लान्स की वजह से जियो आज भी भारत में सबसे लोकप्रिय नेटवर्क बना हुआ है I पूरे भारत की बात करें तो जियो ने जून में सबसे अधिक उपभोक्ताों को अपने नेटवर्क से जोड़ा हैं, जो कि 42 लाख से भी अधिक हैं I



Rakesh Mishra

Rakesh Mishra

Next Story